मथुरा। राया क्षेत्र के गांव पड़रारी के प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति गठन में अध्यक्ष पद को लेकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र में झगड़ा हो गया। दोनों के बीच की गाली गलौच और एक दूसरे की चोटी पकड़कर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी तहरीर भी थाने में दी गयी है।
शिक्षा मित्र मीना देवी का आरोप है कि विद्यालय में प्रबंध समिति गठन के लिए प्रधानाध्यापिका पार्वती गौतम द्वारा सांठगांठ कर एक व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने के लिए हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जा रहा था। विरोध करने पर विद्यालय में शिक्षामित्र एवं प्रधानाध्यापिका में गाली गलौच हो गयी। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे की चोटी पकड़कर मारपीट करने लगीं। पार्वती गौतम ने बताया कि समिति के गठन के लिए शुक्रवार को होने वाली बैठक हो नहीं सकी। शनिवार को समिति गठित होनी थी, लेकिन शिक्षामित्र 11 बजे आयीं और उसने आते ही अभद्र व्यवहार कर मारपीट की है। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दे दी है। घटना की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय में इकट्ठी हो गयी। इसका वीडियो किसी ग्रामीण द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। दोनों हीं पक्षों ने थाने में तहरीर दी है।