खेल के मैदान में सीए करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन, खेल महोत्सव छह से आठ जनवरी तक

स्पोर्ट्स

मथुरा। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की मथुरा शाखा द्वारा सीए सदस्यों एवं सीए विद्यार्थियों के लिए खेल मेले का आयोजन छह जनवरी से आठ जनवरी तक किया जा रहा है। सीए शाखा अध्यक्ष अनुराग खंडेलवाल ने बताया की इस खेल मेले में क्रिकेट, टेबल टेनिस, चेस, बैडमिंटन एवम एथलेटिक्स आदि प्रतियोगिता कराई जाएंगी । इस प्रतियोगिता का शुभारंभ गणेशरा स्पोर्ट्स ग्राउंड में मथुरा जिलाधिकारी पुलकित खरे के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शाखा सचिव राहुल चौधरी ने बताया की इस साल खेल महोत्सव में जिले के 75 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की अभूतपूर्व सहभागिता रहेगी। साथ में 100 से अधिक सीए विद्यार्थी भी अपना खेल कौशल दिखाएंगे। खेल मेले का आयोजन की मुख्य जिम्मेदारी अनुराग खंडेलवाल, कुलदीप अरोड़ा, अभिषेक गर्ग एवम मिनाल चावला द्वारा की जा रही है जिसमे मुकुल शर्मा, रोहित कपूर, नितिन वार्ष्णेय एवं रवि अग्रवाल भी अति उत्साह से सहयोग कर रहे हैं।
-इनको सौंपी जिम्मेदारी
इस आयोजन के संचालन के लिए सीए अभिषेक गर्ग, सीए कुलदीप अरोरा को संयोजक एवं सह संयोजक सीए मीनाल चावला को बनाया गया। सफल आयोजन के लिए टेबल टेनिस कॉर्डिनेटर ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए रोहित कपूर , क्रिकेट कॉर्डिनेटर शाखा के सचिव सीए राहुल चौधरी,चैस के लिए ट्रेजरार मुकुल शर्मा बैडमिंटन के लिए सीए नितिन वार्ष्णेय एवं एथलेटिक्स के लिए सीए रवि अग्रवाल को कार्यभार सौंपा गया है।

Spread the love