डाक विभाग में नये खाते खुलवाने को अभियान गुरुवार से, केवाईसी भी जरूरी

देश

मथुरा। डाक विभाग में नये बचत सहित अन्य प्रकार के खाते खोलने को लेकर अभियान गुरुवार से चलेगा। इसकी तैयारियां डाक विभाग प्रशासन ने पूर्ण कर ली है। डाकघर बचत खातों में केवाईसी भी अनिवार्य कर दिया गया है।
डाक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी डाक योजनाओं जानकारी देते हुए लोगों से अपील करेंगे कि वह डाक विभाग में खाते खुलवाएं। इसके लाभ भी बताए जाएंगे। सरकारी, निजी कार्यालयों,स्कूलों सहित अन्य क्षेत्रों में इसके लिए संपर्क साधा जाएगा। सीनियर पोस्ट मास्टर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी को डाक विभाग में खाते खुलवाने चाहिए।
इधर प्रवर अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के अनुसार भारत सरकार द्वारा डाकघर बचत बैंक खातो के परिपक्वता भुगतान, खाता बंद करते समय व रकम हस्तान्तरित करने के लिए खाते मे मोबाइल नंबर व केवाईसी होना अनिवार्य कर दिया गया है। समस्त बचत बैंक खाता धारकों से अपील की कि यदि आपके बचत बैंक खातों में मोबाइल नंबर व केवाईसी अपडेट नहीं है तो, यथाशीघ्र अपने संबन्धित डाकघर में प्रस्तुत करें,जिससे भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके ।

Spread the love