मथुरा। ऐसा पहली बार हुआ है जब पक्ष और विपक्ष के सभी सभासदों ने किसी निकाय के ईओ की शिकायत की हो। छाता नगरपंचायत के समस्त 14 निर्वाचित और 3 मनोनीत सभासदों ने जिलाधिकारी से ईओ की शिकायत की है। इसमें सभी सभासदों ने आरोप लगाया है कि जनसमस्याओं के संदर्भ में सभासदों के प्रति ईओ का व्यवहार खराब है और वह अपने कार्यालय में भी समय से नहीं बैठतीं।
अपने शिकायती पत्र में सभासदों ने आरोप लगाया है कि वो सुचारू रूप से अपने कार्यालय में भी नहीं बैठतीं और ना ही सभासदों के कार्यों पर ध्यान देती हैं। कोविड-19 के संबंध में ईओ ने अभी तक कोई बैठक भी नहीं की है। ईओ की अनुपस्थिति में नगर पंचायत का स्टाफ विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने के एवज में आम जनता से मनमाना पैसा वसूलते हैं। अवैध निर्माण के विरुद्ध फी सभासदों की शिकायत पर ईओ ने कोई कार्रवाई नहीं नहीं की। छाता में शासन द्वारा गौशाला निर्माण के लिए धनराशि दी गई है। लेकिन बिना काम कराए ही ठेकेदार को भुगतान दे दिया गया है।
सभासदों की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम छाता को जांच सौंप दी है।
इनसेट-
इन सभासदों ने की शिकायत
रेखा देवी, अनिल कुमार, विमला देवी, राजेश गुप्ता, राजेश कुमार, राकेश चौधरी, रामवीर चौधरी, रमेश चंद गुप्ता, कविता रानी शर्मा, सितारा बेगम, मुकेश चौधरी, राधाबल्लभ जोशी, धीरज भार्गव और बलवीर जादौन, नीरज कुमार विनय प्रताप सिंह और भुवनेश भारद्वाज।