आगरा विजिलेंस ने औरेया में पकड़ी बड़ी बिजली चोरी, मीटरों में लगी मिली रिमोट कंट्रोल डिवाइस

ब्रेकिंग न्यूज़

आगरा-औरेया। दक्षिणांचल मुख्यालय की विजिलेंस ने अन्य टीमों के साथ औरेया में दो बड़े कनेक्शनों पर छापा मारा। दोनों मीटरों में रिमोट कंट्रोल डिवाइस लगी मिली। टीम ने दोनों कनेक्शन अस्थाई रूप से कटवाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विजिलेंस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार दक्षिणांचल के प्रबन्धक निदेशक व पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) आगरा के निर्देशानुसार मुखबिर खास की सूचना पर बिजली चोरी पकड़ने आदेश दिए गए। महावीर गंज, औरेया शहर थाना कोतवाली जनपद औरेया में विद्युत चोरी बाजरा की सफाई करने वाले प्लांट व धान से पोहा बनाने वाले प्लांट व ऑयल मिल में होने की सूचना पर जितेन्द्रपाल सिंह (एई रेड्स) के नेतृत्व में टीम गठित की गई। विद्युत चोरी होने की सूचना को पूर्ण रुपेण साक्ष्य संकलित कर निवासी महावीर गंज, औरेया शहर थाना कोतवाली जनपद औरेया प्लान्ट मालिक प्रयोगकर्ता दिनेश कुमार विशनोई के प्लान्ट पर कार्रवाई की। विद्युत चेकिंग के दौरान देखा गया कि सीजनल उद्योग हेतु अस्थाई संयोजन 20 कि.वा भार स्वीकृत है। चेकिंग के समय परिसर के बाहर स्थापित मैन मीटर व पोल मीटर बन्द मिला और प्लांट चल रहा थी। उपभोक्ता द्वारा दोनों मीटरों में रिमोट कन्ट्रोल डिवाइस लगवायी गई थी। चेकिंग के दौरान उपभोक्ता के द्वारा अपने प्लांट के परिसर के बाहर स्थापित मीटरों को चालाकी से दो रिमोटों के माध्याम से ऑन कर दिया गया। दोनों मीटरों पर अधिक भार लोड होने के कारण चेक किया गया। विद्युत टीम द्वारा दोनो रिमोटों को अपने कब्जे में लिया गया। बाजरा की सफाई व धान से पोहा बनाने वाले प्लान्ट में विद्युत मैन मीटर व पोल मीटर के बॉक्स पर लगी सीलें टैम्पर्ड करके मीटर बॉक्स के लॉक को तोड़कर दो रिमोटों के द्वारा मीटरों के मापन को बन्द करके औद्योगिक विधा में 40.24 कि.वा. की विद्युत चोरी पकड़ी। इसी क्रम में लगातार दूसरी विद्युत चोरी ऑयल मिल सरसों के प्लांट को चेक किया गया। यहां प्रयोगकर्ता श्याम बाबू निवासी आर्यनगर, नारायनपुर औरेया थाना कोतवाली जनपद औरेया में तेल मिल के संयोजन औद्योगिक विधा में 35 किवा भार स्वीकृत पर ऑयल मिल संचालन किया जा रहा था। टीम ने देखा कि श्याम बाबू के द्वारा अपने रिश्तेदार राजू कटियार के घरेलू मीटर में टर्मिनल ब्लॉक में छेद करके इनकमिंग के फेस से कटिया जोड़कर उक्त कटिया को फेस व न्यूटल को एक अतिरिक्त सर्किट / डिवाइस में जोड़कर मीटर के मापन को कम करके विद्युत चोरी की जा रही थी। तेल मिल में विद्युत चोरी से जुड़ी केबिल से टॉगटेस्टर से मापी गयी। विद्युत चोरी औद्योगिक विधा में 37 कि.वा होना मिला। मौके पर ही दोनों कनेक्शनों की विभागीय नियमानुसार वीडियोग्राफी करायी गई। उपरोक्त दोनों प्लान्टों से मीटर रिमोट कन्ट्रोल व डिवाइस आदि विद्युत चोरी उपकरणों को चेंकिंग टीम ने अपने कब्जे में लिया। कनेक्शन कटवाए गए। औरेया एंटी पावर थैफ्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


यह रहे टीम में शामिल
जितेन्द्रपाल सिंह एई रेड्स आगरा, सतेन्द्र प्रताप सिंह एई मीटर औरेया, महेन्द्र प्रसाद औरेया, सुभाष चन्द्र जेई औरेया, ज्ञान प्रकाश जेई मीटर औरेया के अलावा प्रवर्तन दल हाथरस टीम प्रभारी अभय प्रताप सिंह, ललित कुमार राना (जेई), सुरेन्द्रपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह, प्रवर्तन दल आगरा टीम प्रभारी अजय कुमार, युगल किशोर (जेई), खूबचन्द, नीलेश कुमार आदि अधिकारी,इंजीनियर एवं टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Spread the love