गोवर्धन में चीफ इंजीनियर ने की समीक्षा बैठक, कमई में कैंप का किया निरीक्षण
ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों से साधा संपर्क, बिल जमा करने को किया प्रेरित
मथुरा। चीफ इंजीनियर एके चौधरी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चिंहित हाई लाइन लॉस फीडर क्षेत्रों में चोरी रोकते हुए बकाया वसूली में तेजी लानी है। इसमें सभी को मेहतन करनी है और लक्ष्य को पूरा करना है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आदेशों का पालन करना है। वहीं कार्यों की समीक्षा की और विद्युत उपभोक्ता केन्द्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण भी चीफ इंजीनियर ने किया।
चीफ इंजीनियर एके चौधरी ने मंगलवार को गोवर्धन डिवीजन में हाई लाइन लॉस फीडर क्षेत्रों में हो रही कार्रवाई की समीक्षा की। कम प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। सुधार लाने के निर्देश दिए। कमई गांव में लगे कैंप को देखा। ग्राम प्रधान एवं बकाएदारों से बातचीत की। बिल जमा करने को प्रेरित किया। समझाया कि बिल प्रति माह जमा करें। बकाया बिल किश्तों में जमा करें। ग्रामीण क्षेत्रों में टीम का कार्य भी देखा गया।
छटीकरा, सहार, बरसाना, कोसी, यमुनापार की प्रगति जानी और समीक्षा की। देहात एसई विनोद कुमार, एसई अजय गर्ग एवं एसई शहरी प्रदीप खत्री ने प्रगति से अवगत कराया।