आगरा-मथुरा की टीम ने शहर के मेडिकल स्टोरों पर मारे छापे, रिकार्ड नहीं मिले सही

टॉप न्यूज़

मथुरा\आगरा। औषधि विभाग आगरा एवं मथुरा की टीम ने शहर के आर्य समाज रोड पर मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की। जांच के दौरान रिकार्ड सही नहीं मिले। चार दवाओं के नमूने भरे गए। दवा विक्रेताओं में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
गुरुवार को सहायक आयुक्त आगरा मंडल आगरा अखिलेश जैन एवं आगरा के औषधि निरीक्षक नवनीत कुमार ने स्थानीय औषधिक निरीक्षक एके आनंद के साथ आर्य समाज रोड पर संचालित मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। कान्हा मेडिकोज, जी जी मेडिकल एजेंसीज, रवि ड्रग हाउस एवं रवि मेडिकल एजेंसी पर छापे मार कार्यवाही की गई जिसमें उपरोक्त चारों प्रतिष्ठानों से नारकोटिक्स दवा एवं खांसी की दवा के बारे में जानकारी की। रिकार्ड चेक किए गए। फर्म पर भण्डारित औषधियों का स्टॉक का सत्यापन करने पर सही नहीं पाया गया। मेडिकल स्टोरों से दवा के चार नमूने भरे गए। इधर आगरा एवं मथुरा की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई किए जाने की सूचना पर दवा विक्रेताओं में अफरा-तफरी मची रही। औषधि निरीक्षक एके आनंद ने बताया कि चार मेडिकल स्टोर चेक किए गए। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोरों पर कमियां मिली हैं। चार दवाओं के नमूने भी लिए गए हैं। इनको जांच के लिए भेजा जा रहा है।

Spread the love