सभी विभाग अपने कार्यों को चिन्हित कर कार्यवाही प्रारम्भ करें
मथुरा । जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कलेक्ट्रेट में मेला कार्यों की समीक्षा करते निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने कार्यों को चिन्हित कर उस पर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि बनायी जाने वाले सड़कों को चिन्हित कर टेण्डर जारी करें। इसी प्रकार नगर निगम द्वारा किये जाने वाले कार्यों का भी टेण्डर जारी किया जाये।
डीएम ने पार्किंग के स्थानों को चिन्हित कर उन पर की जाने वाली व्यवस्थाओं, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए डाॅक्टर एवं अन्य स्टाफ का चयन किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने अस्थाई बनाये जाने वाले शाही स्नान घाट एवं पुल आदि बनाने के कार्य को भी चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जगह की माप करके उसमें पहले से अधिक प्लाॅट बनाये जायें।
जिलाधिकारी ने मेले को और अधिक आर्कषण बनाये जाने के लिए स्वागत हेतु अन्य साज सज्जाओं हेतु भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक दशा में कार्य मेले से पूर्व भी पूर्ण कर लिया जाये। मेला 16 फरवरी 2021 से 28 मार्च 2021 तक वृन्दावन में प्रस्तावित किया गया है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष एमवीडीए एवं सीईओ तीर्थ विकास परिषद नगेन्द्र प्रताप, नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार मांदढ़, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, ज्वांइट मजिस्टेªट दीक्षा जैन, लोक निर्माण, सिंचाई, राजस्व, स्वास्थ्य, पूर्ति विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थ