मथुरा। ब्रज संस्कृति केंद्र’ मथुरा (रजि.) द्वारा विलुप्त होते लोकनाट्य भगत-सांगीत नौटंकी के संरक्षण व विकास के उद्देश्य से 15 दिवसीय ‘बाल नाट्य प्रशिक्षण व संस्कारशाला’ का प्रारम्भ श्रीशान्तनु विहारी शिवलाल इंटर कालेज,सतोहा (मथुरा) के सभागार में किया गया जिसके उद्घाटन की अध्यक्षता आकाशवाणी के केन्द्र निदेशक सर्वे कुमार द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर इप्टा इकाई के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार वर्मा मंचासीन थे।
सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण की छवि की आरती उतारी गई तदोपरांत कार्यशाला के संयोजक डॉ. खेमचन्द यदुवंशी ने अपने उद्बोधन में जानकारी देते हुए बताया कि “ब्रज का लोकनाट्य भगत-सांगीत नौटंकी आज विलुप्ति की कगार पर है,इसे संरक्षित कर नई पीढ़ी को सौंपने के उद्देश्य से संस्था 15 दिवसीय बाल रंग प्रशिक्षण व संस्कारशाला का आयोजन कर रही है जिसमें 25 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बच्चों की गायन,नृत्य व अभिनय प्रतिभा को निखारने के लिए विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतिपरक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्यातिथि ने स्पष्ट किया कि बच्चे भविष्य के कर्णधार हैं अतः इन्हें संस्कारवान बनाते हुए अपनी संस्कृति से जोड़ना हम सभी का परम कर्तव्य है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में सर्वेश कुमार ने कहा कि “ब्रज के वर्तमान में गायकी विलुप्त होने के कगार पर है, विलुप्त होते लोकनाट्य व लोकगायकी को संरक्षित करने के लिए नई पीढ़ी को जोड़ना बेहद आवश्यक है”।
इसी क्रम में विद्यालय के प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह एडवोकेट, प्राचार्य दिनेश राजावत,समाजसेवी कुश कुमार सिंह,प्रशिक्षक- मुन्ना मास्टर व डॉ. सीमा मोरवाल,बाँके बिहारी शर्मा आदि ने अपने विचार प्रकट करते हुए प्रतिभागी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्तमंत्री प.मुकेश शर्मा ने किया तथा मीडिया प्रद्युम्न यदुवंशी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।