विजिलेंस ने 19 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी

टॉप न्यूज़

प्रयागराज। विद्युत प्रवर्तन दल एवं विभागीय अधिकारियों के नेतृत्व मे फूलपुर टाउन में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने सुबह कार्रवाई करते हुए 19 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी।
विजिलेंस ने जमीला बाद, कोहना, पूरे अच्छाई, बाबूपुर और सेखपुर में चेकिंग अभियान चलाया। यहां 19 स्थानों चोरी पकड़ी गई। 32 किलोवाट लोड बुक किया गया। 12 उपभोक्ताओं पर घरेलू से कॉमर्शियल अर्थात विधा परिवर्तन की कार्यवाही की गई। 11 नग विद्युत उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया।
विभागीय टीम में उपखंड अधिकारी फूलपुर प्रांजल मिश्रा, उपखंड अधिकारी सिकंदरा अमन सिंह, अवर अभियंता विजय कुमार, विशाल सिंह कुशवाहा, रविशंकर पटेल, विकास गुप्ता और इंद्रसेन यादव एवं लाइनमैन मौजूद रहे। विजिलेंस टीम मे निरीक्षक संजय कुमार राय, अवर अभियंता रवींद्र कुमार और मुख्य आरक्षी कुतुबद्दीन, रवींद्र सिंह और अजय सिंह एवम आरक्षी संजय सिंह आदि उपस्थित रहे थे। चीफ इंजीनियर विनोद गंगवार ने अभियान की समीक्षा की।

Spread the love