अ.भा. हिन्दू महासभा ने वृंदावन कोतवाली में दी तहरीर, अनिरुद्ध आचार्य ने दिया स्पष्टीकरण

बृज दर्शन

मथुरा। अखिल भारत हिंदू महासभा ने प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणा ने शनिवार को वृंदावन कोतवाली पहुंचकर भागवत आचार्य अनिरुद्ध आचार्य महाराज के खिलाफ में तहरीर दी। इस्पेक्टर क्राइम और इस्पेक्टर थाना कोतवाली वृंदावन ने इस पर कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है। दूसरी ओर भागवत प्रवक्ता अनिरुद्ध आचार्य की ओर से भी स्पष्टीकरण दिया गया है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि कल पवन शर्मा की f.i.r. के साथ आपकी f.i.r. को संलग्न किया जाएगा । संजय हरियाणा ने कहा कि निश्चित तौर पर ऐसे लोगों के खिलाफ में एफआईआर दर्ज होनी ही चाहिए, जगत जननी मां सीता के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना धार्मिक भावनाएं भड़काने महिलाओं के लिए अश्लील अपमानजनक शब्दों के प्रयोग करने भगवान के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग कर उनके खिलाफ निंदा करने जैसी कार्रवाई भागवत आचार्य ने की है ।। भागवत व्यास पीठ का अपमान ऐसे धर्माचार्य बार-बार करते हैं ऐसे लोगों को एक संदेश जाना चाहिए भविष्य में ऐसे लोग ऐसा कृत्य ना करें , ऐसे लोगों को सजा मिलनी ही चाहिए ।।
अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम ने कहा कि नारी शक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । नारी का सुंदर होना उनका गहना है। निश्चित तौर पर उनके इस प्रकार से उच्चारण करने से गलत संदेश धार्मिक लोगों में गया है लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे लोगों को निश्चित सजा मिलनी चाहिए।
तहरीर देने वालों में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला अध्यक्ष छाया गौतम, प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणा, युवा जिला अध्यक्ष विजय पाल सिंह, जिला सचिव राम प्रकाश शर्मा, जिला सचिव सुखराम सिंह, प्रदेश सचिव संजय पंडित पाराशर, प्रदेश सचिव चंद्रप्रकाश सिंगल और जिला सचिव नीतू सक्सेना प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

भागवत प्रवक्ता अनिरुद्ध आचार्य ने दिया अपना स्पष्टीकरण
Spread the love