मथुरा । सैक्सटार्सन/OLX/फर्जी बैंक अधिकारी बन जनता के लोगों को उकसाकर व अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देकर अवैध रुप से धन अर्जित करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश व गैंग के 02 सदस्य को किया गिरफ्तार ।
थाना शेरगढ़ जनपद मथुरा
अवगत कराना है कि साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष शेरगढ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सैक्सटार्सन/OLX/फर्जी बैंक अधिकारी बन जनता के लोगों को उकसाकर व अश्लील वीडियो बनाकर अवैध तरीके धमकी देकर धन अपने फर्जी बैंक खातों/पेटीएम/फोनपे/गूगल पे इत्यादि में पैसे डलवाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया,फर्जी दस्तावेजों सहित गैंग के 02 सदस्य (1) मुकीम पुत्र रज्जाक (2) मुबारिक पुत्र इब्बर को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 03 मोबाइल व 06 फर्जी सिम कार्ड, 02 फर्जी पैनकार्ड व 03 फर्जी आधार कार्ड जिनमें ब्लैकमेलिंग से सम्बन्धित वीडियो,आडियो चैट आदि का डाटा प्राप्त हुआ है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त मुकीम व मुबारिक उपरोक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
अपराध करने का तरीकाः–अभियुक्तगण द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर आबादी क्षेत्र से दूर सुनसान जगह/जगंलो में बैठकर सोशल मीडियो(फेसबुक/वाट्सएप्प मैसेन्जर) पर वीडियों कॉल कर व चैट द्वारा लोगों को नग्न होकर बात करने के लिए उकसा कर उनके अश्लील वीडियो बनाकर उन्हे अपने जाल में फसाकर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वॉयरल कर समाज में बदनाम करने की धमकी देकर व्यक्तियो की फैसबुक आईडी व व्हाटसअप मैसेनजर पर रिक्वेस्ट भेजकर अश्लील चैट कर व्यक्तियो को नग्न होकर बाते करने के लिये उकसाते है तथा वीडियो काल करके सामने वाले कॉलर को एप्लीकेशन व दूसरे फोन में अश्लील वीडियों चलाकर स्क्रीन रिकार्ड करके वीडियों बना लेते है, यदि कोई व्यक्ति नग्न नही होता है तो उस व्यक्ति का चेहरा नग्न वीडियो मे एडिट करके वीडियों बना लेते है तथा उस व्यक्ति को वही वीडियों भेजकर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करके बदनाम करने का डर दिखाकर उससे अवैध तरीके से अपने फर्जी पेटीएम/फोन-पे/ गूगल-पे/फर्जी एकाउन्ट में पैसे डलवाते है। व्यक्ति बदनामी के डर से पैसे उनके एकाउन्टस में ट्रान्सफर कर देता है तो उससे कई– कई बार पैसे ट्रान्सफर करवा लेते है। जब व्यक्ति पैसे देने में आना-कानी करता है तो उनका एक साथी जिसके नम्बर पर ट्रूकालर पर साइबर आफिसर/पुलिस ऑफिसर काल आने पर दिखाते है, उस व्यक्ति को कॉल कराते है जिसकी वीडियो बनी है कि तुम्हारी अश्लील वीडियो सोशल साइट्स पर अपलोड हो चुका है तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही होगी, इससे वह व्यक्ति डरकर अपराधियों के फर्जी एकान्टस मे फिर पैसे डालता है ज्यादा परेशान होकर कुछ व्यक्ति आत्महत्या भी कर लेते है । पैसे लेकर अपना नम्बर बन्द कर लेते है । जिनके सभी नम्बर व पहचान पत्र/ आधार कार्ड फर्जी होते है । जिसके कारण अपराधी पुलिस की पकड़ मे नही आते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तः–
1.मुकीम पुत्र रज्जाक निवासी ग्राम जंघावली थाना शेरगढ जनपद मथुरा।
2.मुबारिक पुत्र इब्बर निवासी खैडी गुमानी थाना जुरैहरा जनपद भरतपुर ।
वाँछित अभियुक्तगणः–
- इकबाल उर्फ पिल्लू पुत्र मुदान नि0 ग्राम जंघावली थाना शेरगढ मथुरा
- साहून पुत्र अमरू नि0 हाथिया थाना बरसाना मथुरा
- राहुल पुत्र इकबाल नि0 छौकरबास थाना शेरगढ मथुरा
अभि0गण से बरामदगी का विवरणः–
- 03 अदद मोबाइल
- 06 अदद फर्जी सिम कार्ड
- 03 अदद फर्जी आधार कार्ड
- 02 अदद फर्जी पेन कार्ड
आपराधिक इतिहासः–
- मु0अ0सं0 177/2020 धारा 147,304,323,504,506 भादवि0 थाना शेरगढ ।
- मु0अ0सं0 127/2021 धारा 147,148,323,325,504,506 भादवि0 थाना शेरगढ ।
- मु0अ0सं0 208/2022 धारा 420,467,468,471,384,507 IPC व 67/66 D IT Act थाना शेरगढ ।