मीरा जयंती पर भगत-सांगीत ‘मैं तो प्रेम दीवानी’ का मंचन

बृज दर्शन

सतोहा स्थित श्रीशान्तनु बिहारी शिवलाल इण्टर कॉलेज सतोहा के सभागार में भव्य मंचन

अडींग। सतोहा स्थित श्रीशान्तनु बिहारी शिवलाल इण्टर कॉलेज के सभागार में मीरा जयंती के अवसर पर भगत-सांगीत नौंटकी: ‘मैं तो प्रेम दीवानी’ का मन्चन ख्याति प्राप्त भागवत प्रवक्ता पण्डित दामोदर शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध लोककलाविद व अभिनेता डॉ. अष्टभुजा मिश्रा मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का प्रारम्भ ऋतुराज यदुवँशी द्वारा श्रीकृष्ण वन्दना- “ब्रजभूमि के मुकुटमणि,मोहन नन्दकुमार।” से हुआ तथा सभी का उत्तरीय उढ़ाकर स्वागत किया गया तदोपरान्त राज्यपाल द्वारा सम्मानित वरिष्ठ लोकनाटयविद डॉ. खेमचन्द यदुवँशी द्वारा लिखित भगत-सांगीत नौंटकी- ‘मैं तो प्रेम दीवानी’ का उनके ही निर्देशन में मन्चन प्रारम्भ हुआ जिसमें राजेन्द्र सिंह नागर (विक्रम राणा),भजन लाल बौद्ध(राणा भोजराज सिंह), गयालाल बौध्द (राजपुरोहित), ऋचा चौहान (भक्तिमती मीराबाई), क्रांति सिंह (दूदा बाई व माता), प्रेरणा सिंह,रूबी श्रीवास,महक सक्सेना, (सेविकाएँ),ऋतुराज यदुवँशी (मन्दिर पुजारी व सन्त तुलसीदास), डॉ. खेमचन्द यदुवँशी (गोस्वामी वल्लभाचार्य व जीव गोस्वामी), प्रद्युम्न यदुवँशी (सपेरा) आदि कलाकारों ने भक्तिमती मीराबाई के उज्ज्वल चरित्र को मंच पर साकार कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र सिंह एडवोकेट, प्राचार्य दिनेश कुमार राजावत,आशुकवि अनिल बोहरे (हाथरस), मुकेश कुमार शर्मा,भगवान दास अज्ञानी,डॉ. एस. एस. अग्रवाल (आगरा), कांग्रेस नेता श्रीमती लता चौहाण व कुश कुमार सिंह आदि ने सभी कलाकारों की मुक्तकंठ से सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक गोस्वामी द्वारा किया गया तथा संस्था के कोषाध्यक्ष प्रभाकांत सक्सेना ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Spread the love