आईएमए के पूर्व सचिव डा.आशीष गोपाल चेन्नई में सम्मानित

देश

मथुरा। रिचर्स सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) का 50 वां वार्षिक अधिवेशन चेन्नई में हुआ। इसमें आईएमए के पूर्व सचिव एवं वरिष्ठ फिजीशियन डा.आशीष गोपाल को स्मृति चिंह एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। यह मथुरा के लिए गौरव की बात है। इस कार्यक्रम में डायबिटीज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश से 20 डाक्टरों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें डा.आशीष शामिल थे। यह सम्मान सोसाइटी के प्रेसीडेंट इलेक्ट डा.ब्रज मोहन मक्कड़, प्रेसीडेंट डा.बसंत कुमार ,पूर्व अध्यक्ष डा.वंशी साबू आदि द्वारा दिया गया।


सोसाइटी हर साल उन डॉक्टरों को सम्मानित करती है जिन्होंने मधुमेह के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। यह मधुमेह के खिलाफ लड़ाई में आपके योगदान को स्वीकार करने के लिए है। स्क्रीनिंग कमेटी डाक्टरों के नाम तय करती है और चयनित डाक्टर को आरएसएसडीआई यूएसवी इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित करती है।

Spread the love