परशुराम के आदर्शों को सर्वोपरि मानते हुए आगे बढ़ें विप्र समाज : भराला

मथुरा समाचार

रिचा शर्मा

वृंदावन। राष्ट्रीय परशुराम परिषद के तत्वावधान में रुकमणि विहार स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय चिंतन वर्ग में प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष राज्यमंत्री एवं परिषद के संस्थापक संरक्षक सुनील भारद्वाज भराला एवं फिल्म अभिनेता राहुल भट्ट ने भी सहभागिता की।
पत्रकारों से रुबरु होते हुए श्री भराला ने कहा कि परिषद द्वारा भगवान परशुराम के आदर्शों को सर्वोपरि मानते हुए विप्र समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। समाज के भगवान परशुराम द्वारा बताए मार्ग पर एकजुटता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। कहा कि विप्र समाज को जाग्रत करने के उद्देश्य से घर-घर भगवान परशुराम की प्रतिमा एवं फरसा वितरित किए जाएंगे। साथ ही बताया कि परशुराम परिषद का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब वर्ग के लोगों को शिक्षित करना है। जिससे वे राष्ट्र निर्माण में सहभागी बन सकें। वहीं उन्होंने फिल्म आदिपुरुष के ट्रेलर में हिन्दू संस्कृति पर दिखाए गए आपत्तिजनक दृश्य पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने फिल्म में रावण को अलाउद्दीन खिलजी के वेश में दिखाए जाने की निंदा की।


फिल्म अभिनेता राहुल भट्ट ने आहवान किया कि सभी सनातन धर्मी अपने घरों में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करें। कश्मीरी पंडित होने के नाते उन्होंने कश्मीर के हालातों की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार में कश्मीर के दहशत भरे हालातों काफी कमी आई है। पहले के मुकाबले अब वहां अमन चैन और शांति कायम हो रही है। कहा कि सरकार अपने वादे के मुताबिक कश्मीरी पंडितों के उत्थान के बारे में काम कर रही है लेकिन अभी इस ओर बहुत काम करने की आवश्यकता है।

Spread the love