आसानी से हो सकेगा बारातघर में बिटियाओ का विवाह: श्रीकांत शर्मा
मथुरा। 30 लाख रुपये की लागत से वार्ड 58 में कृष्णापुरी में बने बारातघर का लोकार्पण शनिवार को विधायक श्रीकांत शर्मा और महापौर मुकेश आर्यबंधु ने किया। बारातघर का फीता काटकर विधि विधान से नारियल फोड़ा गया।
विधायक और महापौर का स्वागत कृष्णापुरी हाउसिंग सोसाइटी के सचिव एसपी गर्ग, हरजीत सिंह चावला, प्रदीप गर्ग, अरुण अग्रवाल, राहुल चतुर्वेदी, मुन्ना चौधरी ने माला व दुपट्टा डालकर किया। विधायक ने कहा कि मोदी और योगी सरकार बनाने में आमजन ने जिस प्रकार विश्वास जताया है, उस विश्वास पर खरे उतरते हुए केंद्र और प्रदेश की सरकारें विकास पूरी तन्मयता से जुटी हुई हैं। पिछली सरकारों ने जो समस्याएं पैदा की थी, उनका समाधान मोदी और योगी की सरकार कर रही है। इन सरकारों में हर वर्ग और समाज का उत्थान किया जा रहा है। जल्द और भी विकास कार्य कराए जाएंगे। कोई ऐसा इलाका नहीं बचेगा, जो विकास से अछूता नहीं रह पाएगा।
पार्षद हेमंत अग्रवाल ने बताया कि करीब 30 लाख से इस बारातघर का निर्माण कराया गया है। इस बारातघर में सभी बिटियाओं का विवाह कराना आसान हो होगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, पार्षद राजेश सिंह पिंटू, भाजपा महामंत्री राजू यादव, श्याम चतुर्वेदी, मुरारी सैनी, करन सिंह एडवोकेट, राजेंद्र सिंह चौहान, अनिल चौहान, राहुल गर्ग, ब्रजेश सक्सेना, अधिशासी अभियंता एसपी मिश्रा, जेई मुनिदेव, महेश दवाई वाले, वेदप्रकाश सैनी, आशीष गोयल, प्रकाश पाल आदि मौजूद रहे।