अपना घर अपना आश्रम में लायंस इंटरनेशनल क्लब ने रोटी मेकर मशीन का किया उद्घाटन

बृज दर्शन

रिचा शर्मा

मथुरा। वृंदावन के अपना घर अपना आश्रम में लायंस इंटरनेशनल क्लब ने रोटी मेकर मशीन का उद्घाटन कर सेवा कार्यों की मिसाल प्रस्तुत की। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल अरोरा और लायन तेज पाल सिंह खिल्लन ने रोटी मेकर मशीन का रिबन काटकर शुभारम्भ किया।

गौरतलब है कि लायंस इंटरनेशनल क्लब का इतिहास 105 वर्षों का है, जिसमें 200 से अधिक देशों में लायंस संस्था के क्लब हैं और 14000 हजार से अधिक इसके लायंस सदस्य हैं। लाइंस इंटरनेशनल क्लब का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की सेवा करना पूर्ण रूप से सेवा का भाव और समर्पण एवं दयालुता के साथ सेवा करना है। लायंस इंटरनेशनल क्लब हर दिन भविष्य में और भी अधिक प्रभावशाली सेवा कार्यों के लक्ष्य के साथ अपनी विरासत का निर्माण कर रहा हैं। लायंस क्लब का मानना है कि श्री वृंदावन धाम में सेवा की अत्यंत आवश्यकता है, कई आश्रमों में वृद्ध माताओं की अत्यंत दयनीय स्थिति है। गोशालाओं में अनाथ गायों के लिए चारे व इलाज की उचित व्यवस्था नहीं है। इसके अतिरिक्त वृंदावन की महिमा पेड़ों से है किंतु इतने आश्रम, सोसायटीज, धर्मशालाएं, होटल, फ़्लैट आदि बनने के कारण पेड़ों को बहुत अधिक मात्रा में काटा गया, जिससे वृंदावन में वन की बहुत अधिक क्षति हुई है। इस मानसून में क्लब ने श्री वृंदावन धाम में 4 हजार के लगभग पेड़ विभिन्न स्थानों में लगाए हैं, जिनमें छायादार, फलों व फूलों वाले पेड़ लगवाए गए। इसके अतिरिक्त क्लब के सदस्य भजन कुटी सेवा संस्थान, भजन कुटी बाल बालिका आश्रय सदन व गौशाला से जुड़े हैं। गौशाला के पक्के फ़र्श का निर्माण कार्य क्लब द्वारा करवाया गया तथा उनकी आवश्यकतानुसार सहायता क्लब समय समय पर करता है।


इसके अतिरिक्त अपना घर आश्रम चैतन्य विहार में जहां मानसिक व शारीरिक रूप से अक्षम व निराश्रित 90 के लगभग प्रभुजी निवास करते हैं। क्लब वहां पर भी समय समय पर अपनी क्षमता के अनुसार उनकी मदद करता है। पिछले दिनों में हमने आटा गूंथने की मशीन भी आश्रम को दी तथा हमारे क्लब ने आश्रम की आजीवन सदस्यता भी ली है। वर्तमान में लायंस क्लब दिल्ली श्री राधा द्वारा आटोमेटिक रोटी मेकर मशीन दी गयी जो कि 1 घंटे में 700 रोटी बनाने की क्षमता रखती है।
इसके अलावा नोएडा में डिज़ाइअर सॉसायटी जो एचआईवी बच्चों की देखभाल करती है, क्लब ने 28 बच्चों को अडॉप्ट किया हुआ है। उनके लिए प्रतिदिन 5 लीटर दूध हमारे द्वारा दिया जाता है, बच्चों की फ़ीस देने के साथ साथ सभी त्योहारों को तथा इन बच्चों के जन्मदिन क्लब ने बच्चों के साथ मनाते हैं तथा नॉएडा में ही वात्सल्यम गुरुकुल में, जहां कोढ़ी कम्यूनिटी की कन्याएं रहती हैं। उनकी शिक्षा, भोजन व अन्य आवश्यकता अपनी क्षमता के अनुसार समय समय पर पूरा करते हैं। इन सबके अलावा क्लब का चैरीटेबल क्लीनिक सेक्टर 10 नॉएडा में चलता है, जिसमें 200-250 मरीज़ प्रतिदिन आते हैं, वहां उनका इलाज अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया जाता है और दवाई भी साथ में मुफ़्त दी जाती है। इन सबके अलावा कई संस्थाओं में अपनी सामर्थ्य अनुसार क्लब समय समय पर मदद करता है।


लायंस इंटरनेशनल क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल अरोरा एवं वरिष्ठ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन तेज पाल सिंह खिल्लन, तीसरे वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ओंकार सिंह रेनू एवं डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटेरी लायन रवि वोहरा, वरिष्ठ सदस्य लायन सिंघानिया इस आयोजन में उपस्थित रहे।
श्री राधा क्लब की अध्यक्षा लायन प्रीति होरा, फ़र्स्ट उपाध्यक्ष-लायन विनोद गोयल, सेकंड उपाध्यक्ष -लायन सुधीर शुक्ला व सेक्रेटेरी लायन सुशील कुमार, ज्वाइंट सेक्रेटेरी लायन मधु शर्मा, ट्रेज़रर लायन रीता गुप्ता व ज्वाइंट ट्रेज़रर लायन प्रदीप होरा, मेम्बरशिप चेयरपर्सन- लायन हरीश खुराना, सर्विस चेयरपर्सन -लायन प्रदीप बनर्जी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love