बिना पंजीकरण संचालित तीन निजी हॉस्पिटल सील

टॉप न्यूज़

मथुरा। स्वास्थ्य विभाग एवं फायर विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन निजी हॉस्पिटल सील कर दिए। स्वास्थ्य विभाग ,प्रदूषण एवं फायर सेफ्टी के मानक पूरे न होने पर यह कार्रवाई की गई। तीनों चिकित्सा संस्थान बगैर पंजीकरण संचालित थे। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग टीम के बारे में जानकारी करते रहे।


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डा. मुनीष पौरूष, चीफ फायर ऑफीसर प्रमोद कुमार शर्मा, डा. अनुज चौधरी आदि अधिकारियों की टीम ने छटीकरा स्थित पारसमणि हॉस्पिटल, छाता में गोपाल हॉस्पिटल एवं लाइफ केयर हॉस्पिटल पर छापा मारा। बिना पंजीकरण हॉस्पिटल संचालित हो रहे थे। यहां स्वास्थ्य विभाग,प्रदूषण, फायर सेफ्टी आदि विभागों के मानक पूरे नहीं थे। कमियां मिलने पर हॉस्पिटल पर सील लगा दी। इधर कार्रवाई की जानकारी लगते ही चिकित्सा कार्य से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया। अधिकतर बिना पंजीकरण के चिकित्सा कार्य कर रहे हैं।

Spread the love