मथुरा। अग्नि विभाग विभाग की माने तो जनपद के 66 हॉस्पिटलों में अग्नि सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था नहीं है। कमियां मिलने पर सीएफओ ने इनके संचालन की अनुमति निरस्त करने की संस्तुति कर सीएमओ को इस बारे में पत्र भेजा है।
शासन के निर्देश पर अग्नि शमन विभाग ने जनपद में संचालित मेडीकल कॉलेज, राजकीय,निजी चिकित्सालयों,नर्सिंग होमों में जांच की तो पाया कि संचालित 66 चिकित्सा संस्थानों में अग्नि सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था नहीं है। फायर ऑडिट में अग्निसुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने की जरूरत बताई गई। निरीक्षण के दौरान टीम को चिकित्सा संस्थानों में अग्निसुरक्षा व्यवस्था मानकानुसार नहीं पायी गयी। इसके चलते अग्निकाण्ड से होने वाली जन-धन की हानि की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। अग्नि शमन विभाग के चीफ फायर ऑफीसर प्रमोद कुमार शर्मा ने सीएमओ को इस बारे में पत्र लिखा है। पत्र में मानको के विपरीत इन चिकित्सालयों के संचालन की अनुमति निरस्त किये जाने की संस्तुति की गई है। इधर
अभी पत्र नहीं हुआ प्राप्त
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डा.मुनीष पौरूष ने बताया कि अभी इस संबंध में पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। पत्र प्राप्त होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ को भेजा पत्र
सीएफओ प्रमोद कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर निरीक्षण कर फायर संबंधी व्यवस्थाओं को परखा गया है। फायर ऑडिट में कुछ चिकित्सा संस्थानों में कमियां पाई गई हैं। इस बारे में सीएमओ को पत्र लिखा गया है।