मथुरा। हाई लाइन लॉस फीडर दरेसी क्षेत्र में विजिलेंस एवं कृष्णानगर की टीम ने तड़के छापामार कार्रवाई की। 14 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। चोरी करने वालों पर लाखों रुपये का जुर्माना होगा।
एसडीओ कृष्णानगर रमेश सोनी को कई दिन से सूचना मिल रही थी कि दरेसी क्षेत्र में बिजली चोरी हो रही है। रात में कुछ लोग अवैध केबिल डाल लेते हैं। चेकिंग करने का प्लान तैयार किया गया। शुक्रवार को विजिलेंस प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, विजिलेंस प्रभारी,जेई मुकेश कुमार,जेई अशोक यादव,रामप्रसाद,अशोक,मुकेश आदि खारी कुंआ दरेसी क्षेत्र में पहुंचे। पुलिस के साथ पहुंची टीम को देख बिजली चोरी करने वालों में अफरा-तफरी मच गई। टीम ने बिजली चोरी करने वालों की वीडियो एवं फोटोग्राफी की। अवैध केबिलों को हटाया गया। टीम ने सभी से कहा कि मीटर से ही बिजली का उपयोग करें। अब बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। एसडीओ रमेश सोनी ने बताया कि 14 स्थानों पर सुबह चेकिंग के दौरान चोरी पकड़ी गई हैं। एक्सईएन मनीष गुप्ता ने बताया कि दरेसी हाई लाइन लॉस फीडर है।