अभियंता संघ के चुनाव में बिजली इंजीनियरों ने की वोटिंग, लखनऊ के राजीव बने निर्विरोध अध्यक्ष

टॉप न्यूज़

लखनऊ/मथुरा। अभियंता संघ की केन्द्रीय कार्यकारिणी चुनाव के लिए बुधवार को कैंट बिजली कार्यालय पर इंजीनियरों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिनभर वोटिंग चली। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा स्थानीय अधिकारी एवं इंजीनियरों से संपर्क किया जाता रहा। अध्यक्ष पद के लिए इंजीनियर राजीव सिंह पूर्व में ही निर्विरोध चुने गए। इस पद के लिए किसी ने पर्चा नहीं भरा था।

राजीव सिंह
उप्र राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के चुनाव में स्थानीय अधिकारी एवं इंजीनियरों द्वारा वोट डाले गए। 48 में से 45 इंजीनियरों ने चुनाव में खड़े प्रत्याशियों को वोटिंग की। एसई आगरा जटा शंकर मिश्रा,एक्सईएन कोसी एनपी सिंह,एसडीओ लक्ष्मीनगर एवं संघ के महासचिव सचिन द्विवेदी आदि द्वारा चुनाव कराया गया। एसई अजय गर्ग,एसई सुबोध शर्मा, एसई प्रभाकर पांडेय,एक्सईएन सचिन कुमार शर्मा,एसडीओ गौरव गुप्ता,एसडीओ विकास शर्मा, एसडीओ रमेश सोनी आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। अभियंता संघ के महासचिव सचिन द्विवेदी ने बताया कि उप्र राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के महासचिव पद के उम्मीदवार जितेन्द्र गुर्जर,अनुराग पांडेय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रभात सिंह,ओम प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार राय,अदालत वर्मा,सहायक सचिव पद के लिए गौरव सचान,राहुल बाबू कटियार उम्मीदवार हैं। राजीव सिंह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। एसडीओ ने बताया कि चुनाव में वोटिंग शांति पूर्वक ढंग से हुई।

Spread the love