मथुरा। बार एसोसिएशन एल्डर कमेटी के चेयरमैन महेश्वरनाथ चतुर्वेदी और निर्वाचन अधिकारी-अध्यक्ष बार एसोसिएशन अजीत तेहरिया ने बार एसोसिएशन के वार्षिक निर्वाचन 2022-23 की तारीखें घोषित कर दी हैं। मतदान और मतगणना 7 अक्टूबर को होंगी।
इस संबंध में जारी पत्र में एल्डर कमेटी के चेयरमैन और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा है कि सीओपी प्रमाण पत्र दाखिल करने की तिथि 31 दिसंबर 2022 है। इसके अलावा बार एसोसिएशन मथुरा के वार्षिक निर्वाचन 2022-23 का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नामाकन प्रस्तुत करने का दिनांक- 26,27, 28 सितम्बर 2022, नामांकन पत्रों की जांच, आपत्ति तथा नामांकन वापसी-29 सितम्बर 2022 एवं वापसी अपरान्ह 3.00 बजे से 5.00 बजे तक, वार्षिक साधारण सभा, आय व्यय लेखा जोखा एवं प्रत्याशी परिचय- 06 अक्टूबर 2022 1.30 बजे दिन, मतदान 07 अक्टूबर 2022 प्रातः 8.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक और मतगणना -07 अक्टूबर 2022 शाम 6.00 बजे से परिणाम तक होगी।
प्रत्याशियों के लिए यह रहेगा शुल्क
अध्यक्ष पद के लिए 21000/- रूपये, उपाध्यक्ष पद के लिए 10,000/- रूपये, सचिव पद के लिए 15000/- रूपये, संयुक्त सचिव पद के लिए 6100/- रूपये 6100/- रूपये, कोषाध्यक्ष पद के लिए 6100/- रूपये।