मथुरा। नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) द्वारा नेशनल चैंबर भवन मसानी पर एक कार्यक्रम संवाद से समाधान आयोजित किया गया। व्यापारियों ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, जिन पर अधिकारियों ने शीघ्र ही उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मथुरा वृंदावन के विधायक पूर्व ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा, डीएम नवनीत चहल, संस्था अध्यक्ष राजेश बजाज,निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण दयाल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री मनीष शोरावाला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका सपना दिव्य मथुरा, भव्य मथुरा बनाना है इसके लिए लिए उन्हें सभी व्यापारी वर्ग का व जनता जनार्दन का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि हम खुद अच्छा करें बस दूसरा क्या कर रहा है इस पर ध्यान न दें, तो एक दिन यह मथुरा ज़रूर बदला हुआ नजर आएगा। जिलाधिकारी नवनीत चहल ने समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र हाथी वालों ने कहा आज विद्युत की समस्या बढ़ती जा रही है। ट्रिपिंग की समस्या काफी बढ़ गयी है व इससे व्यापारियों का काफी नुकसान हो जाता है। मसानी चौराहे पर सही बोर्ड न होने से परदेशीयों के सीधे शहर की तरफ आने से जाम की स्थिति बन जाती ह। पार्किंग की शहर में उचित व्यवस्था बननी चाहिए। जीएसटी का सरलीकरण हो जिससे व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न न हो। अध्यक्ष राजेश बजाज ने कहा कि आज इस कार्यक्रम को कराने का मुख्य उद्देश्य था कि सभी व्यापारी विधायक से व अन्य सम्बंधित अधिकरियों से रूबरू हो सकें व अपनी समस्याएं उनके सामने रखें। इन सभी समस्याओं के लिए चैम्बर की ओर से विधायक व जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया गया। महामंत्री मनीष शोरावाला ने कहा कि अपने मथुरा को प्रदेश में नंबर एक पर लाना है।
दुष्यंत अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल ,अक्षय खंडेलवाल,कृष्णा दयाल अग्रवाल,मदन मोहन श्रीवास्तव, विपिन सिंघल, ने विशेष रूप से अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। एस पी सिटी मार्तण्ड प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, फायर विभाग से प्रमोद शर्मा,एसई सुबोध शर्मा, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर एम एल पाल, एक्सईएन कुंवर शर्मा, एक्सईएन सचिन शर्मा, विप्रा सचिव राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त क्रांति शेखर आदि मौजूद रहे। संचालन पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र हाथिवालों ने किया, धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री मनीष शोरावाला ने दिया।