बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण करें तुरंत, ट्रांसफार्मर होने चाहिए कम डैमेज

देश


मथुरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा जोन टू के चीफ इंजीनियर सिद्धार्थ मिश्रा ने निर्देश दिए गए हैं कि ट्रांसफार्मर डैमेज कम होने चाहिए। उपभोक्ता को सही बिल मिलने चाहिए। जो भी कमियां हैं उसको सुधारा जाए। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के साथ उनकी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द करें। सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।


चीफ इंजीनियर गुरुवार को कैंट कार्यालय पर समीक्षा बैठक कर रहे थे। बिलिंग कंपनी को निर्देशित किया कि सभी उपभोक्ताओं को सही बिल मिलें। उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर एकत्रित करें। बकाया वसूली, बिजली चोरी रोकने के साथ अन्य सुधार कार्य करा लें। बिलिंग कंपनी के प्रतिनिधि गौरव सारस्वत ने प्रगति से अवगत कराया। एसई शहरी सुबोध कुमार शर्मा ने शहरी क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इससे पूर्व चीफ इंजीनियर ने वर्कशॉप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। कार्य की गुणवत्ता परखी। वर्कशॉप का रखरखाब सही रखने एवं कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में एसई प्रभाकर पांडेय, एसई अजय कुमार गर्ग,एक्सईएन प्रथम सचिन कुमार शर्मा,एक्सईएन एनपी सिंह,एक्सईएन राजवीर सिंह,एक्सईएन सिद्धार्थ रंजन,एक्सईएन वीरेन्द्र सिंह, एसडीओ विकास शर्मा, एसडीओ सचिन द्विवेदी,एसडीओ गौरव गुप्ता, मुकेश प्रकाश, सुधीर सिंह,सुखवीर सिंह आदि अधिकारी एवं इंजीनियर मौजूद थे।

Spread the love