मथुरा। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 52 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। राल क्षेत्र में 17 कटे कनेक्शनों पर बिजली उपयोग मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बकाया राशि जमा न करने वाले करीब 1000 बकाएदारों की लाइट कटवाई गई। अभियान चलने से दिनभर बकाएदारों में खलबली मची रही।
बुधवार को नवागत एक्सईएन अनिल कुमार कपिल के निर्देशन में एसडीओ छटीकरा पंकज शर्मा द्वारा हाई लाइन लॉस फीडर राल पर अभियान चलाया गया। छह टीमों ने राल, सेही, सुनरख, धौरेरा आदि गांवों में अभियान चलाते हुए 25 लाख के बकाए पर 189 की बिजली कटवाई। 17 कटे कनेक्शनों पर बिजली चालू एवं सात जगह बिजली चोरी मिली। एक्सईएन वृंदावन अनिल कुमार के अनुसार अभियान जारी रहेगी। इधर मांट एवं राया क्षेत्र में गत दिवस चलाए गए अभियान में 450 कनेक्शन बकाए पर कटवाए गए और 45 जगह चोरी पकड़ी गई। कोसी,गोवर्धन,बलदेव,छाता आदि क्षेत्रों में 350 से अधिक कनेक्शन बकाए पर काटे गए। एसई अजय गर्ग ने बताया कि अभियान प्रतिदिन चल रहा है।
इधर शहरी क्षेत्र में एक्सईएन कुंवर शर्मा के निर्देशन में एसडीओ गौरव गुप्ता,एसडीओ रिषभ शर्मा,कृष्णानगर में एसडीओ रमेश सोनी,मसानी एसडीओ विकास शर्मा द्वारा बकाएदारों के कनेक्शन कटवाए गए। इससे पहले कॉल भी कराई गई। एसई शहरी सुबोध कुमार शर्मा ने शाम को अभियान की समीक्षा की। बताया कि हाई लाइन लॉस फीडर राल क्षेत्र में अभियान चलाया गया। टीमों ने 189 की बिजली बकाए पर काटी और सात जगह चोरी पकड़ी। 17 कटे कनेक्शनों पर बिजली चालू मिली है।
–