रिश्वतखोर लेखपाल रंगेहाथ गिरफ्तार

टॉप न्यूज़

गोवर्धन। तहसील में रिश्वतखोर लेखपाल को एन्टी करप्सन ब्यूरो ने रगें हाथ गिरफ्ताए कर लिया है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन सरकारी अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेना नहीं छोड़ रहे हैं। इसी के क्रम में आज गोवर्धन तहसील में तैनात एक लेखपाल को आगरा मण्डल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
एंटी करप्शन वीरो की टीम ने गोवेर्धन तहसील मै तैनात रिश्वतखोर लेखपाल प्रमोद दीक्षित नामक निवासी औरंगाबाद मथुरा को गिरफ्तार कर लिया है । वही मथुरा निवासी कैलाश चंद्र प्रजापति ने इस लेखपाल की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को की उसकी शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने भरतपुर रोड पर खरीदे गए एक खेती की जमीन का तहसील गोवेर्धन मै दाखिल खारिज करने के एवज में पंद्रह हजार रुपये रिश्वत की माग की थी उस पन्द्र हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वही थाना हाईवे क्षेत्र की आनंद धाम कॉलोनी से रिश्वत लेते हुए रेगे हाथ गिरफ्तार लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने थाना में दर्ज कर पेशी के लिए मेरठ ले गई है।

Spread the love