– सभी विभागों की प्रदर्शनी का सीएम ने दिया निर्देश
फरह। 22 सितंबर से शुरू होने जा रहे पंडित दीनदयाल स्मृति महोत्सव में पहले दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे। स्मृति महोत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को
एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मोत्सव पर उनकी जन्मस्थली में लगने वाले मेले व प्रदर्शनी उद्घाटन के लिए सीएम को आमंत्रित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा समिति पदाधिकारियों को 22 सितंबर को उद्घाटन समारोह में आने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही उन्होंने सभी सरकारी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने विभागों की प्रदर्शनी स्मृति महोत्सव में अवश्य लगाएं। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्मोत्सव मेले के पोस्टर का विमोचन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। बताते चलें कि इस वर्ष महोत्सव 22 सितंबर से चार दिवसीय आयोजित होगा। मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निमंत्रण पत्र देने वाले
प्रतिनिधि मंडल में अशोक टेंटीवाल अध्यक्ष, डॉ. कमल कौशिक महामंत्री, राकेश गर्ग उपाध्यक्ष, नरेंद्र पाठक कोषाध्यक्ष, मनीष अग्रवाल मंत्री आदि रहे।