पिंटू उपाध्याय
मथुरा। गुरुवार को थाना कोसीकला की बठैन गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत नवजात बच्ची को सड़क पर पड़े मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। घटना के मुताबिक चौकी क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर आवारा जानवर नवजात बच्ची को अपने मुंह में भर कर ले जा रहा था तभी राहगीरों की नजर आवारा जानवर पर पड़ी तो आनन-फानन में लोगों ने जानवर की मुंह से बच्ची को छुड़ाया। घटना को देख मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गए। और नवजात बच्ची को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने घटना की जानकारी कर मृत नवजात बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया। तत्पश्चात पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पंचनामा भर नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना को देख मौके पर मौजूद लोगों के दिल कहां गए। उनका कहना था कि आखिर नवजात बच्ची का इस जन्म में आने का क्या कसूर था कलयुग की मां ने आखिर बच्ची को मौत की नींद सुला ही दिया। हालांकि पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। कि आवारा जानवर नवजात बच्ची को कहां से लेकर आया।