मथुरा। कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी मोंटेकार्लो ने जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के 6 छात्रों को रोजगार दिया है। इस कोर कंपनी में चयनित छात्रों ने विभागीय शिक्षकों एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग की टीम की सराहना की है।
विश्वविद्यालय के बीटेक सिविल इंजीनियरिंग छात्रों को रोजगार देने के लिए शुरूआती दौर से ही कोर कंपनियों का रूझान अच्छा देखने को मिला है। कई कोर कंपनियां विभाग में महामारी से पहले कैंपस रिक्रूटमेंट कर छात्रों को रोजगार दे चुकी हैं। गत दिनों मोंटेकार्लाे कंपनी के अधिकारियों ने ऑनलाइन इंटरव्यू और परीक्षा में मिली सफलता के माध्यम से 6 छात्र ऋषभ गुप्ता, अनुज ठेनुआ, संदीप कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार शुक्ला, कनिष्क यादव एवं शिवम् अस्थाना चयनित हुए हैं। कोर कंपनी में चयनित होने के बाद छात्रों ने अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए इसका श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है।
मोंटेकार्लाे में चयनित छात्र अनुज ठेनुआ ने बताया कि अपने ही ब्रांच की कंपनी में अगर किसी भी छात्र को जाॅब मिल जाये तो इससे ज्यादा और क्या ख़ुशी होगी। सिविल इंजीनियरिंग में पढ़ाई के दौरान ही एहसास हो गया था कि रोजगार जल्द हासिल होगा और वह भी कोर कंपनी में।
चयनित छात्रों ने कहा कि शुरूआती दौर से ही विश्वविद्यालय में देखने को मिला था कि एक से बढ़कर एक कंपनी कैंपस प्लेसमेंट कर छात्रों को रोजगार प्रदान कर रहीं थीं। साल दर साल कोर कंपनियां भी अधिक संख्या में प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं। कोर कंपनियों में अगर रोजगार मिल जाये तो वह एक बड़ी उपलब्धि है। यह उपलब्धि जीएलए विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में पढ़ाई के दौरान मिली है।
विभागाध्यक्ष प्रो. सुधीर गोयल एवं टीएनपी विभाग में असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट अमित जैन ने कोर कंपनी में चयनित हुए छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय से कंपनियों में छात्रों को रोजगार देने का सिलसिला सत्र की शुरूआती दौर से शुरू हो जाता है। इस सत्र में तो एक से बढ़कर एक कोर कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट कर छात्रों को नौकरी प्रदान की है। विभाग की टीम प्रयासरत है कि शत-प्रतिशत छात्रों को रोजगार मिले।