जे.ई.ई. मेन में बलूनी क्लासेस मथुरा की छात्रा ने 76 वीं रैेंक प्राप्त कर एक बार फिर लहराया परचम

यूथ

नई दिल्ली/मथुरा। देश भर के इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेष पाने के लिए हुई जेईई मेन परीक्षा के दूसरे चरण का परिणाम सोमवार को जारी हुआ। जेईई – मेंस का परिणाम जारी होते ही शहर के होनहारों के चेहरे खिल उठे।जेईई मेंस क्वालीफाई करते ही एडवांस के लिए तैयारी शुरू करेंगे।


बलूनी क्लासेस मथुरा की जागृति कौशिक ने 76 (पीडब्लूडी) रैंक, गुन बंसल ने 1080 (पीडब्लूडी) रैंक मनीष सिंह ने 2100 रैंक, विवेक सारस्वत ने 2300 रैंक, नरेन्द्र प्रसाद ने 4237 रैंक, शेर सिंह ने 8038 रैंक, रूद्र कपूर ने 10201 रैंक, आरूषी निमेष ने 10275 रैंक, प्रवीन कुमार मौर्या ने 15884 रैंक, प्रनेय जोषी ने 18491 रैंक, देवांशु भार्गव ने 30591 रैंक, अभिषेक सिंह नेगी ने 32942 रैंक, अमन रावत 33552 रैंक प्राप्त कर छात्र-छात्राओं ने सफलता के झण्डे गाड़े हैं।
बलूनी ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन डाॅ. नवीन बलूनी , बलूनी क्लासेस मथुरा के एकेडमिक हैड पवन भारद्वाज ने सफ़ल छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को शुभकामनांऐ देते हुए यह जानकारी दी कि जेईई एडवांस के लिए निःशुल्क तैयारी करायी जा रही है।

Spread the love