मथुरा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर औषधि विभाग ने भी होली गेट क्षेत्र में दवा विक्रेताओं को जागरूक किया और रैली निकाली। दवा विक्रेताओं ने अपनी-अपनी दुकानों पर तिरंगा लगाया। शनिवार को सहायक आयुक्त औषिध एके जैन एवं औषधि निरीक्षक एके आनंद ने होलीगेट क्षेत्र में संजय बाजार,यादव बाजार सहित अन्य दवा विक्रेताओं को हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूक किया। अपील की कि सभी को अपने-अपने यहां झंडा फहराना है। तिरंगा सम्मान के साथ लगाए जाएं। भोला मार्केट में कार्यक्रम के दौरान तिरंगा वितरित किए गए। दवा विक्रेताओं ने अपनी-अपनी दुकानों पर तिरंगा लगाया। इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो.के अध्यक्ष भोला यादव, महेश चन्द्र अग्रवाल, गिरीश चन्द्र अग्रवाल, दिनेश जैन,आशीष चतुर्वेदी, वासुदेव, अमित अग्रवाल,विनोद यादव,गौरव अग्रवाल, रवि अग्रवाल, गोविन्द्र अग्रवाल,प्रदीप बंसल,राकेश यादव,जयंत पाल,सुधीर खंडेलवाल,ललित खंडेलवाल,टिंकू खंडेलवाल,अनिल नौहझील,अजय खंडेलवाल,सौरभ गोयल आदि दवा विक्रेता मौजूद थे।