लिफ्ट लेकर बैठी युवती को ट्रक ड्राइवर ने सड़क पर फेंका

ब्रेकिंग न्यूज़

पिंटू उपाध्याय
कोसीकला। मथुरा जिले के थाना छाता कोतवाली के अंतर्गत नेशनल हाईवे 19 पर चेतक अकैडमी के सामने चलते ट्रक नंबर आर जे 09 जीबी 4695 से युवती को सड़क पर फेंक दिया जिसकी वजह से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
सरकार द्वारा रात्रि गश्त के लिए कितने भी पुलिस के वाहन दौड़ रहे हो लेकिन घटनाओं को रोकने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं कहने को तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर आधा दर्जन से अधिक 112 नंबर की गाड़ियां रहती हैं फिर भी घटनाओं पर अंकुश लगाना मुश्किल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे 19 पर एक ट्रक कोसीकला से आगरा की तरफ जा रहा था तभी उन्होंने देखा कि ट्रक की खिड़की पर एक लड़की बचाओ बचाओ की आवाज लगाती हुई जा रही थी। उसका आधा शरीर ट्रक में और आधा शरीर ट्रक के बाहर खिड़की पर लटका हुआ था। जैसे ही लोगों ने उसे देखा तो उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े चेतक अकैडमी के सामने ट्रक चालक ने उस युवती को गिरा दिया या गिर गई ये तो जांच का विषय है। फिलाल स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को केडी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगरा की रहने वाली प्रियंका सिकरवार पुत्री नरेंद्र सिकरवार वृंदावन में शिव ट्रेडिंग कंपनी मैं कार्य करती है और पुखराज नामक प्रोडक्ट सेल करती है कोसीकला के बाईपास से वह ट्रक में बैठ गई। कोसी से जैसे ही ट्रक मथुरा की तरफ चला तो लड़की छाता क्रॉस होते ही बाबा बाबा शोर मचा रही थी और वह खिड़की पर लटकी हुई थी जिसकी वजह से वह सड़क पर गिर गई। फिलहाल ट्रक चालक और ट्रक को हिरासत में ले लिया है।

Spread the love