नवचंडी महायज्ञ के छठवें दिन पंचमेवा से हुई मां भगवती की अर्चना

Uncategorized

मथुरा । प्राचीन सिद्ध श्री दुर्गा देवी मंदिर गीता एनक्लेव बैंक कॉलोनी कृष्णा नगर मथुरा शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में नव चंडी महायज्ञ का षष्टम दिवस पर मां भगवती की विशेष पूजा अर्चना हुई। मां भगवती को नवीन पोशाक धारण कराई, पंच मेवा द्वारा मां भगवती कि अर्चना की। सभी भक्तों ने अग्यारी करी। मां भगवती को मनाया सभी भक्तों ने महा आरती में भाग लिया। महन्त आचार्य पं राम कृष्ण शास्त्री जी ने सभीभक्तों को समझाया कि मां भगवती से ज्यादा शक्ति किसी देवता में नहीं है। मां भगवती सब पर कृपा करती हैं। सब का कल्याण करती हैं। मनुष्य को मां भगवती की आराधना जरूर करना चाहिए। महा आरती में प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए बनवारी जैन समाज सेवका कुमारी ममता भारद्वाज, डॉ जमुना देवी, लक्ष्मी गुप्ता, आचार्य सुरेश कुमार शास्त्री, हिमांशु मिश्रा पुजारी जी, अनिल पांडे एवं काफी संख्या में भक्त लोग महा आरती में उपस्थित हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *