आधी रात राया से प्लेटलेट्स डोनेट करने ब्लड बैंक पहुंचा रक्तवीर

मथुरा समाचार

मथुरा। अस्पताल में भर्ती एक मरीज को जरूरत पड़ने पर ब्लड देने राया से आधी रात एक युवक मथुरा ब्लड बैंक पहुंचा और ब्लड डोनेशन किया। इस कार्य की सराहना हो रही है।
रक्त की कमी को पूर्ण करने में प्रयासरत संस्था रक्तदाता फ़ाउंडेशन के द्वारा फिर देर रात एक मरीज की मदद की गई। राम कृष्ण मिशन हॉस्पिटल में भर्ती डेंगू मरीज की जांच में प्लेटलेट्स कम निकलीं। चिकित्सक के द्वारा प्लेटलेट्स की डिमांड की गई। आनन फानन में परिवार के लोगो ने ब्लड ग्रुप चेक कराया किसी भी व्यक्ति का मैच न होने पर परिवार परेशान हो गया। जब किसी ने रक्तदाता फ़ाउंडेशन के बारे में बताया तो रात को करीब 11 बजे वृंदावन सदस्य गोपाल पर फोन आया। केस की गंभीरता को समझते हुए जब गोपाल ने टीम को अवगत कराया तो संस्थापक अमित गोयल राया से कुशल अग्रवाल के साथ प्लेटलेटस देने सद्भावना ब्लड बैंक देर रात्रि 12 बजे पहुंचे। मरीज़ के लिए अपने जीवन का 55 वां रक्तदान अमित ने किया।
कोर्डिंनेटर यतेंद्र फ़ौजदार ने बताया की जनपद में फिर डेंगू ने दस्तक दे दी हैं और हमने पिछली बार भी सभी रक्तवीरो के साथ मिलकर डेंगू से लड़ाई लड़ी थी और हर संभव मदद की थी। राहुल लवानिया, आशीष गोयल ने सभी से सावधान रहने की एवं प्लेटलेट्स दान करने के लिए तैयार रहने की अपील की।

Spread the love