अग्र बंधुओं ने किया रुद्राभिषेक एवं महाआरती का आयोजन

बृज दर्शन

मथुरा । नगर की संस्था श्री अग्र बंधु सेवा मंडल राया के द्वारा शिव मंदिर हनुमान मढ़ी पर रुद्राभिषेक महाआरती एवं फूल बंगला का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया श्रावण मास पवित्र माह के प्रथम सोमवार को भगवान शिव का अभिषेक करना शुभ माना जाता है।
योगेश गोयल एवं कुशल ने बताया संस्था नगर में विभिन्न सामाजिक एवम धार्मिक कार्यों में आगे आकर करके कार्य कर रही है।
दिवाकर अग्रवाल एवम मनोज अग्रवाल ने बताया उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद दिया गया।
कार्यक्रम में शुभम अग्रवाल, सचिन ईतिन गोयल, विपुल, गौरव, कृष्णा, कुलदीप बंसल मोहित बंसल, शशांक आदि उपस्थित रहे।

Spread the love