डॉ. लक्ष्मी गौतम को बनाया अखाड़े का महामंडलेश्वर
श्री शंकराचार्य सनातन दशनाम गोस्वामी अखाड़े का धर्म की और बड़ा कदम
मथुरा/वृंदावन। श्री शंकराचार्य सनातन दशनाम गोस्वामी अखाड़ा, श्रीमठ, महेश्वर धाम, वृंदावन – (मथुरा) के पीठाधीश्वर/आचार्य महामंडलेश्वर महंत धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोस्वामी नानक चंद गिरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में “हिंदू राष्ट्र विजय यात्रा” संकल्प लिया गया। जिसका उद्देश्य भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराना व जिहाद और आतंकवाद को भारत के साथ-साथ विश्व की धरती से मिटाना है।
कार्यक्रम में पहले 12 मार्च 2022 से अनवरत चल रहे श्रीराम महायज्ञ में आहुति देकर प्रारंभ किया। उसके बाद गऊ, गंगा, गीता, गायत्री और गौरी का पूजन कर संकल्प लिया गया जिसमें हिंदू राष्ट्र विजय यात्रा का प्रारंभ द्वारकाधीश मंदिर, द्वारका, गुजरात से अगस्त महीने से प्रारंभ की जाएगी व इस यात्रा के माध्यम से भारत के सभी प्रदेशों में यात्रा एक साथ शुरू होगी व 7 नवंबर 2022 को भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के लिए 100 करोड़ हिंदुत्ववादी जनता का समर्थन पत्र लेकर संसद भवन, दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधु संतों व हिंदू संगठनों व हिंदुत्ववादी जनता के द्वारा पत्र सौंपा जाएगा इसी प्रकरण में अखाड़े द्वारा डॉ. लक्ष्मी गौतम निवासी वृंदावन को महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित किया। इस मौके पर साधु संत व महेश्वर धाम के भक्तजन उपस्थित रहे।