मथुरा। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को सीए फाइनल का रिजल्ट घोषित किया। यह परीक्षा देश भर में मई माह में आईसीएआई द्वारा आयोजित कराई गई थी । मथुरा सेंटर पर सीए फाइनल के ग्रुप 1 में 127 विद्यार्थी,फाइनल ग्रुप 2 में 119 विद्यार्थियों , दोनो ग्रुप में 56 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमे से आठ विद्यार्थियों ने दोनो ग्रुप में सफलता प्राप्त कर सीए की उपाधि प्राप्त की। साथ ही 38 विद्यार्थियों ने ग्रुप एक और 50 विद्यार्थियों ने ग्रुप दो की परीक्षा पास की। आईसीएआई (ICAI) के अनुसार पूरे भारत में सीए फाइनल के ग्रुप एक का रिजल्ट 21.99%, ग्रुप दो का रिजल्ट 21.94% और दोनो ग्रुप का रिजल्ट 12.59% रहा ।
ललित अग्रवाल ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर मथुरा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही अनुभव गोस्वामी दूसरे, अनुज अग्रवाल तीसरे, आदित्य नारायण सक्सेना चौथे व ऋतिक रुहेला ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ कृष्ण चतुर्वेदी, गौरांग बंसल, आयुषी गर्ग, ऋतिक रुहेला, खुशबू गोयल, शुभम गोयल, शिवम अग्रवाल , हिमांशु गोयल, उपांशु आदि ने भी सफलता प्राप्त कर सीए की उपाधि हासिल की ।
इस अवसर पर मथुरा शाखा के अध्यक्ष सीए अनुराग खंडेलवाल ने सभी नव सीए से दूरभाष पर बात कर शुभकामनाएं दी। शाखा उपाध्यक्ष रोहित कपूर, कोषाध्यक्ष मुकुल शर्मा सचिव राहुल कुमार, सीकासा नितिन वार्ष्णेय ने भी सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। अभिषेक गर्ग एंड असोसीयट्स से ऋतिक रूहेगा एवं आयुशी गर्ग सीए बने। मेहांक अग्रवाल ने सीए फ़ाइनल का एक ग्रुप पास किया। सीए अभिषेक गर्ग ने बधाई दी है।
मथुरा। शुक्रवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के फाइनल का परीक्षा फल घोषित हुआ है। एक बार फिर कुलदीप अरोड़ा एंड एसोसिएट्स के अंतर्गत ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने ग्रुप का नाम रोशन किया है। इस बार के परीक्षा परिणाम में शिल्पा अग्रवाल, वरुण अग्रवाल एवं अनुभव गोस्वामी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर सफलता प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त आयुष अग्रवाल एवं दीपक अग्रवाल ने सीए का दूसरा ग्रुप क्लियर करके सफलता प्राप्त की है। सीए कुलदीप अरोड़ा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सत्य और निष्ठा से आगामी भविष्य में कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने यह भी कहा की इस सफलता के लिए उनके माता-पिता भी बधाई के पात्र हैं।
वृन्दावन के गोस्वामी परिवार में अनुभव गोस्वामी CA की परीक्षा पास कर वृन्दावन का नाम रोशन किया
वृन्दावन बिहारी पूरा के निवासी ओर ठाकुर बाँके बिहारीजी के सेवायत प्रदीप गोस्वामी उर्फ बिट्टू गोस्वामी के सुपुत्र अनुभव गोस्वामी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की 2022 की परीक्षा पास कर वृन्दावन का नाम रोशन किया
अनुभव गोस्वामी ने CA ग्रुप दोनों में प्रथम ग्रुप में 22% ओर दुतीये ग्रुप में 13% अंक लेकर CA की परीक्षा पास की जो गौरव का विषय है
अनुभव गोस्वामी आचार्य मूल बिहारी गोस्वामी के पौत्र भी है,
अनुभव गोस्वामी के पिता से हमारे संवाददाता से बात की तो बताया कि यह सफलता स्वामी हरिदास जी और ठाकुर बाँके बिहारीजी महाराज की पूर्ण कृपा ओर आशीर्बाद का फल अनुभव गोस्वामी को मिला है और अनुभव की कड़ी मेहनत और सब का आशीर्बाद मिला है
आशीर्बाद देने वालो में सर्व श्री स्वामी महेशानंद सरस्वती जी ,अरविंद गोस्वामी, मुकेश कुमार गोस्वामी , गोपाल सिंह ,डॉ सत्य नारायण सिंह ,सुनील सिंह, adv बृज रानी सिंह ,गुड़िया गोस्वामी , राहुल गोस्वामी ,कन्हिया सिंह ,राधा कृष्ण पाठक ,बिहारीजी मंदिर के समस्त गोस्वामी समाज का आशीर्वाद मिला