( उत्तम शर्मा )
मथुरा/गोवर्धन। गिरिराज नगरी में लगने वाले पांच दिवसीय विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पुनो मेले में भक्तों का आना दूरदराज से बड़ी संख्या में जारी है।सप्तकोसीय गिरिराज नगरी में धर्म आस्था भक्ति की रस धारा में श्रद्धालु भावविभोर होकर डुबकी लगा रहे हैं। सप्तकोसीय गिर्राज नगरी गिर्राज मय हो गई है। परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। प्रशासनिक व्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं को 3 से 5 किलोमीटर पहले रोकने के बाद भी श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं है। क्या बच्चे बूढ़े वृद्ध महिला युवक युवतियों का जोश देखते ही बनता है। राजस्थान से आए एक भक्ति अपनी पत्नी को ट्राई साइकिल से परिक्रमा करा रहा है।
श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहो जपते हुए भक्त भजन कीर्तन करत हुए परिक्रमा में भावविभोर होकर जमकर नृत्य कर रहे हैं। परिक्रमा मार्ग में लगा साउंड भी भक्तों के जोश को बढ़ा रहा है। कुसुम सरोवर की सुंदर विद्युत अद्भुत सजावट को देखकर लोग आकर्षित हो रहे हैं। चिलचिलाती गर्मी में भी भक्त दोपहर में परिक्रमा कर रहे हैं। मानसी गंगा पर लगे फव्वारा बंद होने के कारण श्रद्धालुओं को स्नान में परेशानी हुई। श्रद्धालुओं को किलोमीटर तक पैदल चलने के कारण श्रद्धालु भक्त पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं को कोसते हुए नजर आए कई जगह इसको लेकर तो काटा की भी नजर आई।मेले को सकुशल संपन्न कराने और श्रद्धालुओं को कोई अशुविधा ना हो के लिए डीएम नवनीत चहल व एसएसपी अभिषेक यादव रात्रि में भी राउंड लेते हुए नजर आ रहे हैं।मेले में मनचलों व असामाजिक तत्वों पर तीसरी आंख से नजर रखी जा रही है।आदेश के बाद भी पुलिस कर्मियों की मनमानी जारी है। मथुरा रोड बंबे पर टॉवर पर तैनात पुलिसकर्मी नजर नहीं आए। सांय को लगभग 5 बजे आई हवा के साथ बरसात ने श्रद्धालुओं के लिए मौसम को खुशनुमा बना दिया। बरसात ने जिला प्रशासन व नगर पंचायतों की व्यवस्था की पोल खोल दी। श्रद्धालुओं को गोवर्धन, राधाकुंड, आन्योर जतीपुरा आदि स्थानों पर जलभराव से होकर गुजरना पड़ा। पार्किंगों में भी जलभराव होने से काफी दिक्कत हुई। सोंख रोड़ पर एक पेड़ गिर गया जिसकी सूचना पाकर एसडीएम गोवर्धन मौके पर पहुंच गए और उसको तुरंत हटवाया।उप जिलाधिकारी गोवर्धन संजीव वर्मा के अनुसार सोमवार तक 40 लाख श्रद्धालु गोवर्धन आ चुके हैं। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसके लिए व्यापक पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है। कंट्रोल रूम बनाए गए हैं तथा कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं।
लाल रत्न जड़ित पोशाक में गिर्राज जी ने दिए दर्शन
मथुरा/गोवर्धन। मुड़िया पूनो पर विश्व प्रसिद्ध मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर पर सोमवार को दूध भोग चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।मंदिर रिसीवर उमाकांत चतुर्वेदी एडवोकेट ने बताया के गुरु पूर्णिमा के पर्व पर मंदिर पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।श्रद्धालुओं के स्नान के लिए फुब्बारे लगाए गए हैं। गुरु पूर्णिमा के दिन भव्य फूल बंगले एवं छप्पन भोग के दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे। इस दिन विशेष रत्न जड़ित पोशाक धारण कराई जाएगी। ठाकुर जी को स्वर्ण व चांदी के आभूषण धारण कराए जाएंगे।मंदिर सेवायत मनोज शर्मा लंबरदार ने अपने सहयोगी के साथ आज सुबह गिर्राज जी का प्रातः रबड़ी अभिषेक किया।सांय को लाल पोशाक धारण कर फूल बंगले में विराजमान होकर गिर्राज जी ने भक्तों को दर्शन दिए।साथ ही छप्पन भोग अर्पित किए गए। मनोज शर्मा लंबरदार ने बताया मंदिर को आकर्षक रंग बिरंगी सतरंगी रोशनियों से सजाया गया है।जिसकी लाइटिंग मानसी गंगा पर पड़ती है तो यह दृश्य और मनोहारी हो जाता है। मुखारविंद मंदिर इस दौरान संजय शर्मा, विष्णु भगवान, विनोद शर्मा व सुमित लंबरदार आदि मौजूद रहे। इसके अलावा दानघाटी मंदिर जतीपुरा मुखारविंद हर गोकुल मंदिर पर भी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।