मथुरा। गांव परखम गुर्जर में वृद्धा की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मृतका के पुत्र ने ही उसकी हत्या कर दी थी। थाना जैत पुलिस टीम ने हत्या के प्रकरण में प्रकाश में आये अभियुक्त पप्पू उर्फ गोपीचन्द्र पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम परखम गूजर थाना जैत जनपद मथुरा उम्र 53 वर्ष को गिरफ्तार किया। अभियुक्त पप्पू उर्फ गोपीचन्द्र उपरोक्त के कब्जे से लूटे गये जेवरात दो जोड़ी पायजेब सफेद धातु, एक अदद छोटी लोंग पीली धातु, एक अदद अंगूठी मर्दानी पीली धातु, एक अदद पैण्डिल मय चैन पीली धातु व एक जोड़ी कुंडल पीली धातु व नगदी 65900/- रु0 व एक काला रंग का बैंग मय थैला मय पन्नी व पर्स बरामद किये गये।
घटना का संक्षिप्त विवरण :-
पप्पू उर्फ गोपीचन्द्र पुत्र रामकिशन नि0 ग्राम परखम गूजर थाना जैत जनपद मथुरा द्वारा अपनी माँ श्रीमती गंगो पत्नी श्री रामकिशन नि0 उपरोक्त के कमरे से नगदी व जेवराद लूट कर हत्या किये जाने के सम्बन्ध में दिनांक 03.07.2022 को मु0अ0सं0 264/2022 धारा 394/457/302 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था । विवेचना थानाध्यक्ष थाना जैत द्वारा घटना के अनावरण हेतु गहनता से की गयी तो विवेचना से यह तथ्य प्रकाश मे आये कि वादी मुकदमा सगे तीन भाई है ।
उसके दोनो भाई दिल्ली में रहते है तथा फसल के टाईम पर गाँव आते जाते रहते है , पिता करीब 20 वर्षो से मुझे खेती बाडी में होने वाली फसल व रूपये नही देते है खेती वाडी से जो रूपये मिलते है वो दोनो भाईयो को दे देते है और 20 वर्षो से मुझे कोई हिस्सा नही दे रहे है जब कि मेरा तीसरा हिस्सा है मेरे बच्चे बडे हो रहे है मेरी बडी बेटी करीव 17-18 वर्ष की है मेरे दोनो भाई खूब मजे से खा पी रहे है और मुझे बच्चो के पालन पोषण में काफी परेशानी हो रही है । इसी बात को लेकर मेरी पिता जी से मन मुटाव चला आ रहा था, मेरे पिता जी नें कुछ जमीन बेची थी उस जमीन में से भी मुझे कोई हिस्सा नही दिया सारा पैसा माता जी के पास रहता था और मेरी माता जी मेरे सबसे छोटे भाई कोको उर्फ घनश्याम के घर पर रहती और अट्टा पर सोती थी फसल का पैसा व बेची हुयी जमीन का पैसा माता जी श्रीमती गंगो के पास बक्से में रखा था मुझे यह जानकारी थी मै मौके की तलाश में था । मेरे दोनो भाई दिल्ली में थे तथा पिताजी करीब 1 माह से बहन हरदेवी के घर कोसीकला गये हुये थे । दिनाँक 02/03-07-2022 की रात करीव 03.00 AM पर मैं माता जी के अट्टे पर बने कमरे पर गया माता जी सो रही थी गेट खुला हुआ था माता जी के चारपाई के बगल में रखा बक्शा जिसके कुन्दे काफी कमजोर थे मैने हाथो से उखाडकर बक्से के उपर के ढक्कन खोलकर उसमें रखे बैग को निकाल लिया और जल्दवाजी में बक्से का ढक्कन बक्से पर गिरा आवाज होने के कारण माता जी जाग गयी मैने सोचा माता जी नें मुझे पहचान लिया है और माता जी यह बात सभी को बतायेगी जिससे मेरी बहुत बडी बैज्जती होगी माता जी मुझे पकडने के लिये उठी तथा बैग मुझसे ले लिया मैने तभी माता जी श्रीमती गंगो को दबोच लिया और अपने हाथ से उनकी गर्दन व मुँह दबा दिया, जब मेरी माता जी बिलकुल बेहोशी की हालत में हो गयी तो मै पैसे व जेवर वाला बैग लेकर अपने घर चला गया जब मैने बैग खोल कर देखा तो उसमें 65900/- रूपये नकद व 2 जोडी पाजेब सफेद धातु की व एक पीली धातु की लोंग, एक पेन्डल पीली धातु, एक मर्दानी अंगूठी पीली धातु, एक जोडी कुन्डल पीली धातु के थे ।मैने यह बैग सामान सहित चुपचाप अपने घर में रखी लोहे की अलमारी में रख दिया था तथा घटना करने के उपरान्त थाना पर आकर मु0अ0सं0 264/22 धारा 394/457/302 भादवि का अभियोग अज्ञात अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत कराया था, दौराने विवेचना अभियुक्त पप्पू उर्फ गोपीचन्द्र पुत्र रामकिशन नि0 ग्राम परखम गूजर थाना जैत जनपद मथुरा का नाम प्रकाश में आया है। तथा बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी है एवं झूठी सूचना देने पर धारा 182 भादवि की वृद्धि की गयी है एवं 457 भादवि का लोप किया गया है ।
प्रकाश में आये अभियुक्त पप्पू उर्फ गोपीचन्द्र पुत्र रामकिशन नि0 ग्राम परखम गूजर थाना जैत जनपद मथुरा को ग्राम परखम गूजर चौराहे से दिनांक 09.07.2022 समय 11.15 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पप्पू उर्फ गोपीचन्द्र की निशादेही पर इसके घर से लूटे गये जेवरात दो जोड़ी पायजेब सफेद धातु, एक अदद छोटी लोंग पीली धातु, एक अदद अंगूठी मर्दानी पीली धातु, एक अदद पैण्डिल मय चैन पीली धातु व एक जोड़ी कुंडल पीली धातु व नगदी 65900/- रु0 व एक काला रंग का बैंग मय थैला मय पन्नी व पर्स बरामद किये गये है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का नाम पता :-
पप्पू उर्फ गोपीचन्द्र पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम परखम गूजर थाना जैत जनपद मथुरा उम्र 53 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक/ समय-
ग्राम परखम गूजर चौराहे से दिनांक 09.07.2022 समय 11.15 बजे गिरफ्तार किया गया
बरामदगीः-
- दो जोड़ी पायजेब सफेद धातु,
- एक अदद छोटी लोंग पीली धातु,
- एक अदद अंगूठी मर्दानी पीली धातु,
- एक अदद पैण्डिल मय चैन पीली धातु
- एक जोड़ी कुंडल पीली धातु
- नगदी 65900/- रु0
- एक काला रंग का बैंग मय थैला मय पन्नी व पर्स
आपराधिक इतिहास पप्पू उर्फ गोपीचन्द्र पुत्र रामकिशन नि0 परखम गूजर :-
01-मु0अ0सं0 -264/2022 धारा धारा 394/411/302/182 भा0द0वि0 थाना जैत मथुरा।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
01-थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा– थाना-जैत,जनपद-मथुरा।
02-उ0नि0 गौरव वर्मा थाना जैत जनपद मथुरा।
03-है0का066411 राजेश कुमार थाना-जैत,जनपद-मथुरा।
04-है0का0 1158 राजेन्द्र सिंह थाना जैत जनपद मथुरा ।
05-का01143 विवेक कुमार थाना जैत जनपद मथुरा।
06-म0आरक्षी 862 रेणु राणा थाना जैत जनपद मथुरा ।
07-का0 चालक संदीप कुमार थाना जैत जनपद मथुरा।