मथुरा। निपुण भारत के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रसार-प्रचार के लिए 8 जुलाई 2022 को प्राथमिक विद्यालय नरहोली 1 विकास खण्ड मथुरा में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस संगोष्ठी में किशन सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी की शुरुआत की।
जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा निपुण भारत के अंतर्गत चल रहे क्रियाकलापों पर चर्चा करते हुए अध्यापक/अध्यापिकाओं को प्रेरित किया एवं विभाग को पंचायत विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।
एसआरजी अमित कुमार एवं विद्यालय की अध्यापिका ज्योति द्वारा निपुण भारत पर क्रमशः विभागीय एवं विद्यालय चर्चा की गयी।
उक्त संगोष्ठी में बोलते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीबान सिंह ने सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं से अपने दायित्वों के प्रति सजग रहते हुए निपुण भारत के लक्ष्य तय समय सीमा के अंतर्गत प्राप्त करने का आवाह्न किया।
बैठक में नारायण स्वरूप शर्मा जिला समन्वयक प्रशिक्षण, रविंद्र सिंह जिला समन्वयक समुदायिक शिक्षा, एसआरजी अमित कुमार, नगर क्षेत्र के एआरपी सुधीर सोलंकी, विकास खंड मथुरा की एआरपी क्रमशः रेनू राना, श्रद्धा गौतम, राधाकांत शर्मा सहित श्रीमती सुशीला चौधरी प्रधान अध्यापिका एवं उनके समस्त स्टाफ एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय नरहौली के स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया।
श्रीमती सुशीला चौधरी प्रधान अध्यापिका द्वारा पूरे कार्यक्रम का अच्छे तरीके से व्यवस्थापन किया गया।
उक्त संगोष्ठी का संचालन नगर क्षेत्र के एआरपी बलवीर सिंह के द्वारा किया गया।