रक्तदान शिविर में 11 यूनिट ब्लड डोनेशन, रक्तदाता सम्मानित

टॉप न्यूज़

मथुरा। स्वर्गीय श्वेता कुलश्रेष्ठ की स्मृति में  उनके पति राजीव मोहन कुलश्रेष्ठ द्वारा स्वैच्छिक रक्तदा शिविर का आयोजन  सद् भावना ब्लड बैंक में किया। इसमें 11 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ।  समीर जैन, विजय प्रताप,अभिषेक जैन, अमित शास्त्री, आशीष, विनीत दुबे, विकास, डॉ.राघवेन्द्र, राजीव ने रक्तदान किया।

रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं आभार व्यक्त सद् भावना ब्लड बैंक के डायरेक्टर संजीव सारस्वत ने सम्मानित किया। इधर कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ.भूदेव सिंह द्वारा एक मरीज को ब्लड की जरूरत की जानकारी सद् भावना ब्लड बैंक को दी। मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। तुरंत उसके ब्लड उपलब्ध कराया गया।



Spread the love