रिफाइनरी ने मनाया 8 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

टॉप न्यूज़

मथुरा l अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के वैश्विक समारोह का हिस्सा बनते हुए मथुरा रिफाइनरी ने 8 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया और योग आसनों का अभ्यास शारीरिक व मानसिक मजबूती-आध्यात्मिक सुख के लिए किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने और भारत की प्राचीन कला के बारे में जागरूकता फैलाने और योग के प्रोटोकॉल अभ्यास करने के लिए नगर चौपाल, एमआर नगर में एक सामूहिक योग सत्र का आयोजन किया गया|
इस विशेष अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख श्री आशिस कुमार माइति ने प्रतिभागियों के जुनून की सराहना की और शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए सही मुद्रा का अभ्यास करने पर जोर दिया।


इस अवसर पर देबजीत गोगोई, कार्यकारी निदेशक (तकनीकी), पीटी सोलंकी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), पीके सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), सभी महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक, लवली माइति, वृंदा क्लब की अध्यक्ष अपने कार्यकारी सदस्यों के साथ, सीआईएसएफ-मथुरा यूनिट के समूह, महिलाओं, स्कूली बच्चों, शिक्षकों और रिफाइनरी कर्मियों सुबह-सुबह योग अभ्यास के लिए उत्साह और रुचि प्रदर्शित करते हुए कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित हुए।
बाद में, कार्यक्रम के योग शिक्षक राजेश अग्रवाल, सहायक प्रबन्धक (गुणवत्ता नियंत्रण), मथुरा रिफाइनरी ने योग आसनों को प्रदर्शित किया और उनके सही अभ्यास और लाभों के बारे में बताया। सभी प्रतिभागियों ने निर्देशों का ठीक से पालन किया और एक साथ अभ्यास किया।

Spread the love