अग्निपथ योजना: मुकदमों में नाम आया तो नौकरी के लिए हो जाएंगे अपात्र

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर जल, थल व वायु सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध प्रदर्शन को लेकर जनपद में शांति, जन सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिए जनपद के सेना तथा पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारियों/जवानों के साथ बैठक की। डीएम एसएसपी ने सेवानिवृत्त जवानों से युवाओं को जागरूक करने का आह्वान किया। साथ ही यह भी साफ किया कि नव युवकों विरूद्ध कोई कानूनी कार्रवाई दर्ज हो जाती है तो भविष्य में किसी भी सरकारी/गैर सरकारी नौकरी के लिए पात्र नहीं रहेंगे।
कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई नवयुवक इससे सहमत नहीं है और विरोध प्रदर्शन करना चाहता हैं तो लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुसार कानून के दायरे में रहकर शांति पूर्ण ढंग से ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात कह सकते हैं अथवा विरोध प्रकट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यातायात बाधित करना, सरकारी/गैर सरकारी भवनों, वाहनों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों एवं जनसामान्य को क्षति पहुंचाना एवं नियमों का उल्लंघन करना कानूनी अपराध है। ऐसा करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। अग्निपथ योजना एवं उनके लाभ के बारें में जिलाधिकारी ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इसमें भर्ती की आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष में रूपये 21,000 प्रतिमाह व फण्ड में रूपये 9000 प्रतिमाह, द्वितीय वर्ष में रूपये 23,100 प्रतिमाह व फण्ड में रूपये 9900 प्रतिमाह, तृतीय वर्ष में रूपये 25,580 प्रतिमाह व फण्ड में रूपये 10950 प्रतिमाह तथा चतुर्थ वर्ष में रूपये 28,000 प्रतिमाह व फण्ड में रूपये 12,000 प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा । प्रशिक्षण/सेवा के दौरान दुर्घटना होने पर अलग से लाभ दिया जायेगा
नवयुवकों से आवाहन किया गया है कि समाज में व्याप्त अराजक तत्वों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए आप लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। उनके बहकावे में आकर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें। उन्होंने कहा कि गलत बयान जारी करने, किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरें, अफवाह फैलाने, भडकाऊ भाषण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि इस दौरान आपके विरूद्ध कोई कानूनी कार्रवाई दर्ज हो जाती है तो भविष्य में किसी भी सरकारी/गैर सरकारी नौकरी के लिए पात्र नहीं रहेंगे, इसका विशेष ध्यान रखें।
एसएसपी ने कहा कि जनपद में ड्रोन कैमरा के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है, किसी भी प्रकार का कोई अनैतिक क्रियाकलाप न किया जाये तथा सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों/खबरों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें, कोई अवांछित पोस्ट न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करे, जिससे जनपद में अमन,चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो। पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार सोशल मीडिया टीम द्वारा निगरानी की जा रही है इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करें। उन्होंने कहा कि जनपद में शान्ति/कानून व्यवस्था भंग करने, माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों को भी नहीं बख्शा जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, पुलिस अधीक्षक यातायात हरेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक क्राइम हरि गोविंद, सेवानिवृत्त सैनिक और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Spread the love