पति-पत्नि सहित 32 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

देश

विश्व रक्तदाता दिवस पर सद् भावना ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

मथुरा। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर सद् भावना ब्लड बैंक द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें पति-पत्नि सहित 32 यूनिट ब्लड डोनेशन रक्तदाताओं द्वारा किया गया। सभी से अपील की कि वह रक्तदान करें। यह महादान है। इससे जरूरत पड़ने पर किसी दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है।


गोवर्धन चौराहा स्थित ब्लड बैंक द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप शाम तक चला। विधि विधान से पूजा अर्चना कर कैंप का शुभारंभ किया। सबसे पहले बैंक संचालक संजीव सारस्वत एवं उनकी पत्नि हेमा सारस्वत ने ब्लड डोनेशन कर संदेश दिया कि प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। अपनों के लिए तो सभी रक्तदान करते हैं लेकिन दूसरों की मदद भी जरूरी है। दोनों छह बार से अधिक रक्तदान कर चुके हैं और लोगों को इस अभियान से जोडने की प्रकि्या जारी है।

प्रगति पांडेय,अदिति जैन, सपना के अलावा बंटू, राज तिलक,वीरेन्द्र,ओम प्रकाश ,घनश्याम, राजेश, मोहित सारस्वत,आलोक अग्रवाल, लखनवीर सिंह, कुशल अग्रवाल,देवेन्द्र,अवधेश कुमार सिंह आदि ने रक्तदान किया। इस मौके पर डॉ.प्रदीप पाराशर ने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र रक्तदाता फाउंडेशन के शुभम अग्रवाल द्वारा दिए गए। बैंक स्टाफ तरूण कुमार,सुशील, नीरज आदि का सहयोग रहा।

Spread the love