जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन लगायें-पूरन प्रकाश

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। बल्देव विधायक पूरन प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जाये, साथ ही राया की जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए वहां निर्मित पीएचसी को सीएचसी में बदलने का प्रयास किया जाये। उन्होंने उपरोक्त कार्य में धन की कमी नहीं होने दी जायेगी, जो धनराशि की आवश्यकता हो, उसे विधायक निधि से पूर्ण करा दी जायेगी। उन्होंने गांव बरौली में भी पीएचसी बनाने का सुझाव दिया।
पूरन प्रकाश ने कई गांवों में पानी भरजाने की समस्या को लेकर निर्देश दिये कि किसी भी गांव में जलभराव नहीं होना चाहिए। बरसात से पूर्व ही जलभराव को रोकने के लिए आवश्यक इंतजाम कर लिये जायें। उन्होंने कहा कि गांव गांव में अमृत सरोवर के कार्य को और तेजी से किया जाये, साथ ही इस प्रकार की योजना बनाई जाये कि बरसात का जल तालाब एवं सरोवरों में फिल्टर होकर पहुॅच सके।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने निर्देश दिये कि किये जा रहे विकास कार्यों में पूर्ण गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता का पूर्ण ध्यान रखा जाये और अमृत सरोवर एक माॅडल के रूप में विकसित किये जायें। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के आस पास में पेड़ पौधों को लगाकर आकर्षित बनाया जाये, जिससे गांव की जनता वहां बैठ सके। उन्होंने निर्देश दिये कि तालाबों की जमीन पर स्थायी या अस्थाई कब्जा यदि किया गया हो, तो उसे तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण मुक्त किया जाये।
श्री चहल ने कई प्रतिनिधियों की शिकायत पर निर्देश दिये कि ब्लाॅक स्तरीय कर्मचारियों को 03 साल के पश्चात स्थानान्तरण करने की कार्यवाही पर अमल किया जाये। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवों को क्लस्टर के अनुसार स्थानान्तरण किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि शादी विवाह में दिये जाने वाले धन को शीघ्रता से प्राप्त कराने के लिए सत्यापन की कार्यवाही को और तेजी से किया जाये। सम्पूर्ण समाधान एवं थाना दिवस में प्राप्त होने वाले ही शिकायतों का निस्तारण शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा पर करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने शिकायतों को प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने ओवरलाॅडिंग वाहनों को जब तक न छोड़ा जाये, जब तक उस पर जीएसटी, खनन एवं एआरटीओ आदि का जुर्माना वसूल न कर लिया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अजय कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सनसवीर सिंह, पीडी बलराम कुमार, उप जिलाधिकारी महावन देवेन्द्र पाल सिंह, डीपीआरओ किरन चैधरी, डीडीओ सुधा कुमारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Spread the love