शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की हुई चेकिंग

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने हेतु संबंधित सभी विभागों द्वारा सयुंक्त रूप से सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के अंतर्गत जनपद मथुरा शहर के मुख्य स्थानों पर आम जनमानस को पम्प्लेट/हैंडबिल वितरित कर दुर्घटनाओ से बचने एवं यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया । कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न स्थलों पर अवैध पार्किंग एवं अनाधिकृत संचालन के विरुद्ध एवं नशे के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान 09 नशे में वाहन चलाने के विरुद्ध , 10 अनाधिकृत वाहनों के विरुद्ध , 44 हेलमेट, 27 सीटबेल्ट, 36 अवैध पार्किंग, 23 ग़लत दिशा में वाहन चलाने के विरुद्ध कार्यवाही किया गया।
अभियान के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा, यातायात प्रभारी शौर्य कुमार तथा परिवहन एवं यातायात पुलिस के स्टाफ उपस्थित रहे।
शासन के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा अन्य विभाग के सामन्वय से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है , जिसमे सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिससे जनपद मे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके ,साथ ही साथ लोगों मे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लायी जा सके।

Spread the love