पिंटू उपाध्याय
कोसीकला। औद्योगिक क्षेत्र में जहरीला पानी पीने से 1 दर्जन से अधिक भैंसों की मौत हो गई। जिसमें पशु स्वामियों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। इस नाले में फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त पानी बहता रहता है।
कोसीकला के औद्योगिक क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक साथ 13 भैंस जहरीला पानी पीने से मौत हो गई। आपको बता दें राजस्थान के भरतपुर जिले से कुछ गवारिया भैंसों का एक बड़ा झुंड लेकर उत्तर प्रदेश में भ्रमण करते हैं क्योंकि चिलचिलाती गर्मी में राजस्थान से पानी एवं पशुओं के खाने के चारे की कमी आ जाती है। जिसके कारण रजवाड़े अपने पशुओं को इधर उधर भेज देते हैं तो दर्जनों भैसों को लेकर राजस्थान निवासी विजय सिंह और उदय सिंह भैंस लेकर खेतों में चरा रहे थे। तभी भेस पानी देखकर नाले में चली गई लेकिन औद्योगिक क्षेत्र में चल रही फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त पानी नाले में बह रहा था जिसको पीने से 13 भैसों की दर्दनाक मौत हो गई। भेस स्वामियों ने बताया कि एक भेस की कीमत करीब लाखो रुपये है। इन भैसों के मरने से लाखों रुपये का नुकशान हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसील दार राखी शर्मा मोके पर पहुँच गई और जांच की बात कही। बताते चले कि ये नाला फेक्ट्रियो का गंदा पानी निकालने के लिए ही बनाया गया। इस पानी का कोई उपयोग नही है। उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा राजस्थान प्रशासन को जानकारी दे दी गई है और जल्द ही राजस्थान की टीम मौके पर पहुंचेगी। बताया जाता है कि इन फेक्ट्रीओ से निकलने वाला पानी के ट्रीटमेंट होकर नाले में डालना चाहिए जबकि किसी फेक्ट्री में ट्रीटमेंट प्लांट ही चालू नही है।