बिजली बकायेदार के लिए ओटीएस योजना शुरू

टॉप न्यूज़

योजना में बकायेदारों को मिलेगी ब्याज में 100 प्रतिशत छूट, किश्त सुविधा भी
मथुरा। प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बकाएदारों के लिए एक मुश्त जमा समाधान योजना लागू की है। बकाया राशि जमा करने पर 100 प्रतिशत छूट मिलेगी।  इसके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जाने लगा है। अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए जा रहे हैं।
 योजना के अंतर्गत एक लाख तक के बकायेदार को अधिकतम छह किश्तों में, एक लाख से अधिक के बकायेदार को अधिकतम 12 किशतों में अपना भुगतान करके ब्याज छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके तहत मथुरा जनपद में करीब 2 लाख 75 हजार बकाएदार उपभोक्ता लाभ ले सकते हैं जिन पर पर करीब 720 करोड़ से अधिक का बकाया है। 265 करोड़ की ब्याज छूट योजना के तहत पंजीकरण कराने पर एवं समय पर किश्तों के भुगतान पर प्राप्त होगी। इसमें छूट का लाभ प्राप्त करने वाले जनपद में घरेलू उपभोक्ता करीब  ढाई लाख हैं। कॉमाशिर्यल बकायेदार 9500 से अधिक एवं नलकूप बकाएदार 12500 से अधिक हैं। इसको लेकर एसई आनंद प्रकाश,एसई प्रभाकर पांडेय एवं एसई अजय गर्ग द्वारा बैठक कर अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है। इधर दक्षिणांचल मुख्यालय द्वारा भी वीडियो कांफ्रंेिसिंग में इसके प्रचार-प्रसार को लेकर निर्देश दिए गए हैं।

सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं से अपील है कि वह  जल्द से जल्द अपने निकटतम बिजली कार्यालय एवं सीएससी केन्द्र  पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और ब्याज छूट का लाभ लें। परेशानी आते पर क्षेत्रीय अधिकारी एवं इंजीनियर से संपर्क करें।

इंजी.आनंद प्रकाश,अधीक्षण अभियंता
शहरी विद्युत वितरण मंडल मथुरा

Spread the love