मथुरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले जनपद मथुरा की छाता तहसील इकाई द्वारा कोसीकलां स्थित नंदनंदनम वाटिका में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार साथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री मुख्य रुप से मौजूद रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे पंडित शोभाराम शर्मा, कमल किशोर वार्ष्णेय, संजीव जाविया देशबंधु अग्रवाल, सहित मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर अग्रवाल ने की। वही कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जहां कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से भारतीय संस्कृति के लोक गीत, छंद, दोहे, एवं हास्य चुट्कुले सुनाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। ततपश्चात हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कोसीकला कस्बे के प्रमुख वृद्धजन जिन्होंने समाजसेवा, के क्षेत्र में कार्य करने वाले, गोपाल प्रसाद अग्रवाल, जगदीश प्रसाद उपाध्याय, नल्लूमल शास्त्री, ओम प्रकाश आर्य, देवीराम गर्ग, मदन लाल चौधरी, गोकुल चंद खंडेलवाल का कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण एवं विशिष्ट अतिथि पंडित सोमनाथ शर्मा ने दुपट्टा शॉल एवं सम्मान पत्र देकर स्वागत किया।
पत्रकारों के सम्मान समारोह में वृद्धजनों के सम्मान को होता देख कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इसी दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की इकाई के पदाधिकारियों के द्वारा मंचासीन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का भगवान श्रीराम के मंदिर की अलौकिक छवि एवं सम्मान पत्र देकर स्वागत किया। एवं एसोसिएशन के संयोजक भूमेश रोहिल्ला खेमचंद मंगला, अध्यक्ष सोनू सिंगल मंत्री अरुण ठाकुर विजय शर्मा उपाध्यक्ष मनोज माथुर विक्रम सैनी सचिव दीपक बंसल मानवेंद्र चौधरी सहित कार्यकारिणी के सदस्यों ने मंचासीन विशिष्ट अतिथियों का सम्मान पत्र एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।
समाज की सच्चाई को सामने रखते हैं पत्रकार- चौधरी लक्ष्मी नारायण
कार्यक्रम के अवसर पर मंच से संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है क्योंकि पत्रकार समाज का वह आईना होता है जो समाज में हो रहे गतिविधियों की सच्चाई को लोगों के सामने रखता है इसलिए पत्रकारों का सम्मान करना चाहिए। पत्रकारों द्वारा आयोजित किए गए इस पूरे समारोह की व्यवस्थाओं की सभी लोगों ने काफी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
चौमुहां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंडित शोभा राम शर्मा, रामलीला संस्थान अध्यक्ष कमलकिशोर वार्ष्णेय, पूर्व पालिका अध्यक्ष भगवत प्रसाद रोहिल्ला, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी संजीव जाविया देशबंधु अग्रवाल, छाता नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जादौन, रविकांत गोयल, भाजपा नेता, तरुण सेठ, निर्भय पांडेय, भानु प्रताप ठाकुर, उप जिलाधिकारी छाता कमलेश गोयल क्षेत्राधिकारी छाता वरुण कुमार थाना अध्यक्ष कोसीकला संजय त्यागी थानाध्यक्ष छाता अशोक कुमार, सहित आसपास के क्षेत्र से आए तमाम समाजसेवी सहित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सभी तहसीलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण एवं सभी सदस्य मौजूद रहे।