मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने जीएलए यूनिवर्सिटी के पीछे काटी जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कराया है।
शनिवार को थाना जैंत के अंतर्गत अवैध रूप से काटी गई, कॉलोनी जिसका वाद संख्या 418 21 22 है। जो भरत शर्मा व फतेह सिंह के द्वारा जीएलए यूनिवर्सिटी के पीछे लगभग 5000 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग करते हुए अवैध रूप से कॉलोनी काटने का कार्य किया जा रहा था। जिसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए सचिव एमवीडीए राजेश कुमार ने इसके गिराने के आदेश पारित किए गए लेकिन निर्धारित समय अवधि के उपरांत भी अवैध रूप से काटे की कॉलोनी को हटाया नहीं गया था। जिसके कारण शनिवार को अवैध रूप से काटी कॉलोनी को पूरी तरह ध्वस्त किया गया। जिसमें बिल्डर का ऑफिस, सड़क, नाली, बिजली के खंभे इत्यादि को तोड़ा गया। कार्रवाई में राजीव महेश्वरी सहायक अभियंता सुनील शर्मा, अवर अभियंता मनीष तिवारी, अशोक चौधरी, अनिरुद्ध यादव व थाना जैंत की पुलिस उपस्थित थी। यह सारी कार्रवाई एसडीएम निकेत वर्मा के देखरेख में की गई।